News Nation Bharat
झारखंडराज्य

जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन लेडीज विंग रांची इस वर्ष फिर “द ब्राइडल स्टोरी लाइफ़स्टाइल” एग्जिबिशन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रांची : जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन लेडीज विंग रांची इस वर्ष फिर “द ब्राइडल स्टोरी लाइफ़स्टाइल” एग्जिबिशन कर रही है। यह दो दिवसीय प्रदर्शनी डांगरा टोली स्थित स्वर्ण भूमि बैंक्विट में 28 और 29 जून को होगी यह प्रदर्शनी महिलाओं उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए है। 111 स्टॉल किया प्रदर्शनी अधिकतर स्टॉल्स महिला उद्यमियों के द्वारा ही चलाई जा रही है। इस कार्यक्रम में जीतो महिला नेशनल के अध्यक्ष संगीता लालवानी जी आ रही हैं। यह एक अनूठी प्रदर्शनी है जो पूरे झारखंड में एकमात्र होती है। यह प्रदर्शनी विवाह से संबंधित खरीदारी के लिए वन स्टॉप शॉप है। जहां आपको देश के प्रसिद्ध डिजाइनर दूल्हे दुल्हन के पोशाक से लेकर डिजाइनर सोने हीरे की ज्वेलरी, फुटवियर मिल जाती है। यह प्रदर्शनी स्वर्ण भूमि बैंक्विट के दो हाल में लगाई जाएगी हाल ए में विवाह से संबंधित सारे प्रीमियम एवं लग्जरी स्टॉल होते हैं। एक ही छत के नीचे कपड़ों एवं गहनों के अलग-अलग स्टॉल होंगे जिसमें लोगों को चयन करने की सुविधा होगी पद्मावती ज्वैलर्स, ज्वैल बॉक्स एवं डीवास सर्वोसिकी की कोलकाता से, शहची सूरत से, अंतरंगी फैशन ज्वैलरी एवं विवा सिल्वर के साथ-साथ कारी वाला साड़ी बनारस में विशाखा खन्ना की ब्राइडल ड्रेस प्रिया डोलया जयपुर से मेकअप के लिए लुक सलोनी इत्यादि देश के कोने-कोने से डिजाइनर आ रहे हैं। विवाह के अतिरिक्त भी शामिल शॉपिंग के लिए हॉल बी में 60 से भी ज्यादा स्टॉल लग रहे हैं। इस प्रदर्शनी में महिलाओं के साथ बच्चों एवं पुरुषों से संबंधित भी कई स्टॉल्स है। जिसमें राखिया एवमामा बच्चों के लिए, सोलमेट फुटवियर, जयपुर से सोनम कला वूमेन डिजाइनर वेयर के लिए प्रियंक हेयर एक्सटेंशंस, वूमेन एथेनिक वेयर के लिए थेडस बाय पायल जैन ज्वैलर्स सिस्टम, लग्जरी हैंडबैग के लिए ब्राड जॉन और डेक्स इत्यादि स्टॉल आ रहे हैं। इतना बड़ा आयोजन स्पॉन्सर के सहयोग से ही संपन्न होता है। टाइटल स्पॉन्सर नाहर ग्रुप, पावर्ड बाय टीम वेदिका एड यनहस पावार्ड बाय प्रेमसंस मोटर और अदिति ओरो डेंटल केयर, वेन्यू पार्टनर होटल रिन्डयू ज्वेलरी पार्टनर, गजानन ज्वेलर्स रिफ्रेशमेंट पार्टनर, फोटोग्राफी फोटो में एजुकेशन पार्टनर, ड्रीम्स डेन डिजिटल पार्टनर, स्कूल डिजिटल एंड मार्केटिंग रिसर्च, ब्यूटीपार्टनर ब्राइडल मेकअप स्टूडियो रास्ता में ऋचा अग्रवाल के सहयोग से संपन्न होगा थे ड बाइडल स्टोरी प्रदर्शनी को सफल बनाने के लिए कोर कमिटी मेंबर्स के अलावा जीतो के कई सदस्य रात दिन मेहनत कर रहे हैं। जीतो के फाउंडर मेंबर प्रदीप जैन, गौतम जैन, अनंत जैन, विशाल जैन, रामकुमार रामपुरिया जीतो महिला अध्यक्ष प्रियंका पाटनी, सरोज पांडया, मेंबर पायल सेठी, देवेश जैन, ऋषभ जैन के अलावा संयोजक रूबी जैन, सीमा गंगवाल, पायल जैन, गोधा, खुशबू जैन, आशिक जैन सुष्मिता जैन, सोनल नाहटा, विनीता शेट्टी, मनीषा रारा एवं स्नेहा शेट्टी इस आयोजन को सफल बनाने में कार्यरत है।

Related posts

हर बूथ पर पार्टी के 370 वोट बढ़ना डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी

Manisha Kumari

झारखंड सरकार बोलती नहीं है करके दिखाती है : कल्पना सोरेन

Manisha Kumari

मुजफ़्फ़र नगर मे मिशन शक्ति एवं शक्ति दीदी अभियान

Manisha Kumari

Leave a Comment