विस्थापित संवेदक समिति कथारा के पदाधिकारियों की परिचयात्मक बैठक क्षेत्र के महाप्रबंधक के साथ हुई। सदस्यों ने सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार से मुलाकात कर समिति के पदाधिकारियों का परिचय एवं संगठन के उद्देश्य से अवगत कराया। यहां महाप्रबंधक ने भी संगठन को सकारात्मक स्वरूप में प्रबंधन के कार्यो में सहयोग करने का भरोसा जताया। इसके पूर्व समिति के पदाधिकारी क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार को बुके और पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। यहां संगठन के अध्यक्ष हरिश्चंद्र यादव ने डीएवी कथारा में बढे हुए फीस में विस्थापितों के बच्चों को थोड़ी राहत मिल सके इससे महाप्रबंधक को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि विस्थापित पर जबकि कोलियरी के विस्तारीकरण के दौरान जमीन उपलब्ध कराने वाले भूमि मालिको को उच्च स्तर के अधिकारियों द्वारा यह पूरी तरह आश्वस्त किया गया था कि ऐसे परिवार को जीवन यापन करने के लिए वैकल्पिक रोजगार के तहत विभिन्न प्रकार के कार्यो में प्राथमिकता दी जाएगी। सदस्यों ने महाप्रबंधक से अनुरोध किया।सचिव गोबिंद यादव ने असैनिक विभाग के बिल के समय जांच कमेटी बनाने को लेकर समय संवेदको कोई हो रही परेशानी को लेकर महाप्रबंधक संजय कुमार को अवगत कराया उन्होंने बताया कि जिस काम पर कंप्लेंन हो उसकी जांच कराया जाए। जीएम कुमार ने समिति के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि प्रावधान के अनुरूप जिस प्रकार की आवश्यकता होगी, उस अनुरूप कार्य किया जाएगा। मौके पर समिति के अध्यक्ष हरिश्चंद्र यादव, सचिव गोविंद यादव, संरक्षक बालदेव यादव, उपाध्यक्ष रामचंद्र यादव, गोपाल यादव, सुनील गुप्ता, संगठन सचिव विजय यादव, कोषाध्यक्ष मो आशिक अंसारी, सहित कई सदस्यों ने अपने विचार से अवगत कराने का कार्य किया। इस अवसर पर दिलोचन यादव, राधेश्याम तिवारी, मो रहीम, संजय सिंह, देवनारायण यादव, राजेश यादव, अनिल यादव, विकास सिंह, विनोद यादव, मो नेहाल, सुमित यादव, उमेश यादव, मो आरिफ अंसारी, विधान चौधरी, मो मनोवर, मो सजाद अंसारी, बिनोद सिंह, मोहन यादव, मंटू यादव, अरुण यादव, सुनील गुप्ता, भगवान सिंह, सहित दर्जनों लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।