रायबरेली में ग्राम विकास अधिकारी के साथ की गई मारपीट के मामले में समस्त ब्लॉकों के अधिकारियों ने ब्लॉक के गेट पर धरना प्रदर्शन किया है और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्यवाई किए जाने की मांग की गई है।
आपको बता दे कि आज दिनांक 21 जून 2024 दिन शुक्रवार को समय करीब 9:00 से ही रायबरेली जनपद के हरचंदपुर विकासखंड कार्यालय के गेट पर मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर ग्राम विकास अधिकारी केपी सिंह के साथ की गई मारपीट के मामले में समस्त ब्लॉकों के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर जिला प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की है और कार्यवाही किए जाने की मांग की है। प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने कहा कि अगर कार्यवाही नहीं होती है। तो कार्य पूरी तरह से ठप कर दिया जाएगा गुरुवार से हरचंदपुर ब्लॉक के गेट पर कर्मचारी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन अभी तक किसी भी जिम्मेदार अधिकारीयों ने धरना स्थल पर पहुंचकर कोई सुनवाई नहीं की है, जिससे कर्मचारियों में रोष व्याप्त है।