News Nation Bharat
झारखंडराज्य

सीसीएल ढोरी व बीएंडके प्रक्षेत्र में योग शिविर का आयोजन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

योग दैनिक जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा है : जीएम
योग शिविर में प्रशिक्षित गुरु ने योगाभ्यास कराया

सीसीएल ढोरी व बीएंडके प्रक्षेत्र में शुकवार को योग शिविर का आयोजन किया गया। ढोरी प्रक्षेत्र के महिला क्लब में आयोजित योग शिविर मे स्वास्थ्य लाभ के लिए सुबह आठ से दस बजे तक योग कराया गया। जीएम रंजय कुमार सिंहा ने कहा कि ‘योग एक ऐसी क्रिया है, जो हमारी शारीरिक व मानसिक क्षमता को बढ़ाती हैं। इस तरह योग हमारे दैनिक जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा है जो लोगों को सेहतमंद जिंदगी जीने का संदेश देता है।शिविर में प्रशिक्षित गुरु दीपक कुमार महतो ने विभिन्न योग आसन जैसे – वृक्षासन, त्रिकोणासन, बालासना , गरुड़आसन तथा सुखासन जैसी योग मुद्राएं अभ्यास कराई। स्वास्थ्य से जुड़े पौष्टिक आहार पर भी चर्चा की गई। मौके पर जीएम रंजय कुमार सिंहा, एसओपी प्रतुल कुमार, पीओ रंजीत कुमार, सीताराम यूइके, तौकीर आलम, सहित यूनियन नेता आर उनेश,विकास सिंह, कुंज  बिहारी प्रसाद,घीरज पांडेय, राजू भूखिया नरेश महतो, महेंद्र चौघरी, आदि थे। वहीं, दूसरी तरफ बीएंडके प्रक्षेत्र के आफिसर्स क्लब करगली में आयोजित योग शिविर में योग गुरुओं ने कहा कि योग करने का कोई समय नहीं होता है। सुबह का योगासन सबसे लाभदायक होता है। कहा कि मनुष्य के भाग दौड़ भरी जिंदगी में सुबह प्रतिदिन योग करना चाहिए। इस मौके पर जीएम के रामा कृष्ण, एस परियोजना पदाधिकारी के एस गैवाल, अरविन्द शर्मा व शंभु कुमार झा, एसओ ईएंडएम जी मोहंती क्षेत्रीय वित्त पदाधिकारी ज्ञानेन्दू चौबे सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Related posts

भाजपा के पूर्व मंत्री स्व. तुकोजीराव महाराज के पुत्र को उज्जैन कलेक्टर ने लगाई फटकार

News Desk

झारखंड की आदिवासी बेटी रितिका ने चलाई वंदे भारत एक्सप्रेस, पीएम मोदी को दिया धन्यवाद

News Desk

मारपीट के मामले में कार्यवाही न किए जाने को लेकर चौकी इंचार्ज के खिलाफ एसपी से की शिकायत

Manisha Kumari

Leave a Comment