News Nation Bharat
झारखंडराज्य

अंतराष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

राँची : दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया, रांची शाखा के द्वारा अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आई सी ए आई, रांची शाखा में योग शिविर का आयोजन किया गया। रांची में आयोजित योग शिविर में 40 से ज्यादा चार्टर्ड एकाउंटेंट्स और सीए विधार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए इंस्टिट्यूट के रांची शाखा के चेयरपर्सन सीए श्रद्धा बगला ने बताया की आई सी ए आई दुनिया की सबसे बड़ी एकाउंटिंग बॉडी है और इसके लगभग  चार लाख सीए सदस्यों में 33 प्रतिशत महिला सदस्य है और लगभग नौ लाख विधार्थियों में से 44 प्रतिशत विधार्थी महिला हैं। इस कारण आज के इस अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आई सी ए आई ने पुरे देश में अपने शाखाओं के माध्यम से ” महिला सशक्तिकरण के लिए योग” के सन्देश  के साथ आयोजित किया है।

इस योग शिविर को रीजनल कौंसिल सदस्य सीए मनीषा बियानी ने भी सम्बोधित किया और सभी को अंतराष्ट्रीय योगा दिवस की शुभकामनायें दी।

इस अवसर पर इंस्टिट्यूट के रांची शाखा के सचिव सीए हरेन्दर भारती, कोषध्यक्ष सीए अभिषेक केडिया, कार्यकारिणी सदस्य सीए निशांत मोदी, सीए नीलेश पटेल, सीए अंजना अग्रवाल और  चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष सीए रणजीत गारोडिया उपस्थित थे

Related posts

राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने को लेकर जिला जज ने पुलिस प्रशासन के साथ की बैठक

Manisha Kumari

ढ़ोरी जीएम ने दिव्यांग मनोज कुमार गुप्ता को बैट्री चालित ट्राई साइकिल दिया

Manisha Kumari

मारवाड़ी युवा मंच राँची समर्पण शाखा ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

News Desk

Leave a Comment