शहर में जीआईसी ग्राउंड में विगत 54 वर्षों से आयोजित हो रही रायबरेली प्रदर्शनी मेला लोगो का आकर्षण का केंद्र बना है। प्रदर्शनी के मीडिया प्रभारी आशीष पाठक ने बताया कि मेले में भारी भीड़ उमड़ रही है। रायबरेली में पहली बार इस तरह के मेले का आयोजन किया गया है। जो स्थानीय लोगों के लिए आकर्षित कर रहा है।अब दुबई की उंची इमारतें रायबरेली प्रदर्शनी में देखने को मिल रही हैं।

बुर्ज खलीफा, एफिल टॉवर, यूनिवर्शल, चांद और अन्य इमारतें लोगों को भा रही है। रायबरेली वासियों को मीडिया प्रभारी आशीष पाठक ने बताया कि मेले में सेल्फी पॉइंट, बच्चों के झूले, बच्चों के लिए वोटिंग, इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद, रेडीमेड गारमेंट्स, फैशन परिधान, हैल्थ फिटनेस उत्पाद, फर्नीचर और बड़े झूले के साथ भारत में भ्रमण करने वाली राम सजीवन के खजले की दुकान व सॉफ्टी आइसक्रीम रायबरेली वासियों को खूब पसंद आ रहे हैं।

मेले में लोगो के घूमने के लिए स्पेस और हर जगह मैट का विशेष ध्यान रखा गया है। चोरी आदि घटनाओं को रोकने के लिए पूरे मेले को सीसीटीवी कैमरे की नजर में रखा गया है व सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए हैं। पार्किंग की उचित व्यवस्था की गई है। प्रदर्शनी आयोजक राकेश गुप्ता ने बताया की रायबरेली प्रदर्शनी के 54 वर्ष पूर्ण हो चुके है।

पहले राकेश गुप्ता के पिताजी यह प्रदर्शनी लगवाते थे उनके बाद राकेश गुप्ता ने प्रदर्शनी की जिम्मेदारी उठाकर अपने पिताजी के बताए रास्तों पर चलकर आज प्रदर्शनी को भव्यता दे रहे हैं और आज रायबरेली प्रदर्शनी में दुबई सिटी थीम पर लोगो के लिए बुर्ज खलीफा, एफिल टॉवर, यूनिवर्शल, चांद आदि अन्य इमारतें लोगों के लिए लग रही है रायबरेली वासी प्रदर्शनी आकर निशुल्क दुबई सिटी का आनंद ले सकते हैं