सोमवार 24 जून से तेनुघाट सिविल कोर्ट का समय बदल जायेगा । 24 जुन से ‘सिविल कोर्ट का समय सुबह 10:30 बजे से 4:30 बजे तक रहेगा। इस “संबंध में पूर्व में ही अधिसूचना जारी किया गया था। गौरतलब है कि वर्तमान में राज्य भर के सिविल कोर्ट में मॉर्निंग कोर्ट में सुनवाई हो रही थी। एक अप्रैल से मॉर्निंग कोर्ट में सुबह 7 बजे से दिन के 12 बजे तक सुनवाई हो रही थी। उक्त बातों की जानकारी अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव सह एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल ने बताया ।