News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

गंगा में नहाने गए तीन युवक डूबे

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

डलमऊ रायबरेली : गंगा में डूबने का सिलसिला थम नहीं रहा है। इसी क्रम में शनिवार को गदागंज के प्रयागपुर गंगा घाट पर तीन लड़के स्नान करते समय डूबने लगे इनमें से एक को लोगों ने बचा लिया। जबकि अन्य दो गहरे पानी में डूब गए गदागंज पुलिस के साथ गोताखोरों द्वारा ढूंढने का भर्षक प्रयास किया गया। लेकिन अभी तक सफलता हासिल करने में पुलिस के साथ गोताखोर नाकाम रहे। दरअसल गदागंज थाना क्षेत्र के मतीन गंज गांव में उस वक्त मातम फैल गया। जब घर से राजी खुशी निकले सिमरा, फहद और चांद के गंगा नदी में डूबने की खबर उनके गांव पहुंची। जब तक गंगा नदी के किनारे उपस्थित जन समुदाय में से कुछ लोग डूब रहे तीन में से एक को बचा पाते तब तक दो युवक डूब कर लापता हो गए। डूबे हुए युवकों में से मिली जानकारी के अनुसार सिमरा पुत्र तौसीफ जिसकी उम्र लगभग 20 वर्ष और साथ में दुबे चांद की उम्र 22 वर्ष बताई जा रही है, जबकि दुबे युवकों में से एक की पहचान सिमरा जो की मतीन गंज का मूल निवासी हैं। वही डुबे दूसरे युवक में से चांद दिल्ली का निवासी बताया जा रहा है। जो सुरक्षित युवक अरशद निवासी मखदुमपुर का रिश्तेदार बताया जा रहा है। बहरहाल खबर लिखे जाने तक मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवकों का अभी तक कोई अता-पता नहीं चल पाया है। गोताखोरों द्वारा ढूंढने का काम किया जा रहा है, लेकिन अभी तक कोई कामयाबी मिलती हुई नजर नहीं आ रही है।

वही संदर्भ में थाना प्रभारी गदागंज राकेश चंद्र ने बताया की गंगा में स्नान करने गए तीन युवक गहरे पानी में जाने की वजह से डूबने लगे वही चीख पुकार सुनकर एक को लोगों ने बचा, लेकिन अन्य दो युवकों का अभी तक कोई अता पता नहीं चल पाया है, सर्च करने का काम जारी है।

Related posts

सरकारी प्रदर्शनी के आयोजन में दूसरे दिन पहुंचे सभापति पवन सिंह ने बैंक सखियों को वितरित किए चेक

Manisha Kumari

रायबरेली : कक्षा 5 की छात्रा से छेड़छाड़ करने वाला प्रिंसिपल गिरफ्तार, पॉक्सो का केस दर्ज

PRIYA SINGH

केबी कॉलेज बेरमो परिवार द्वारा विदाई सह सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित

Manisha Kumari

Leave a Comment