News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

कराटे ग्रेडिंग बेल्ट टेस्ट हुआ सम्पन्न

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

कराटे एसोसिएशन ऑफ रायबरेली के तत्वावधान में एक दिवसीय जूनियर कलर बेल्ट कराटे ग्रेडिंग परीक्षा रायबरेली मार्शल आर्ट एकेडमी ओम नगर निकट पीएसी कॉलोनी गोरा बाजार में सफलतापूर्वक संपन्न हुई । कराटे बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा में मुख्य रूप से दाची, जुकी, ब्लॉक, किहोन, काता, योगा आसन एवं शारीरिक परीक्षा के साथ लिखित एवं मौखिक परीक्षा भी ली गई। बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा को एनटीपीसी ऊंचाहार कोच राहुल कुमार पटेल, मुख्य कराटे प्रशिक्षक मास्टर राकेश कुमार गुप्ता के द्वारा संचालित की गई । इस परीक्षा को सफल बनाने में परीक्षक युवराज मौर्य एवं रितिका गुप्ता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । परीक्षा में विभिन्न कराटेकारों ने भाग लिया। इस कराटे बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले व्हाइट से येलो बेल्ट में अखंड प्रताप सिंह, विराट सिंह, आर्यन जायसवाल, येलो बेल्ट से ऑरेंज बेल्ट में प्रानवी शुक्ला, अथर्व शर्मा, श्रेया कौशल और ऑरेंज बेल्ट से ग्रीन बेल्ट में आकृति भूषण, यक्षित भूषण, आदित्य प्रताप सिंह वहीं ग्रीन बेल्ट से ब्लू बेल्ट में रागी सिंह, अविका वहीं पर्पल से रेड बेल्ट में अनुप्रिया मौर्या, वैभवी केसरी, आराध्या शुक्ला, महरूम बेल्ट से ब्राउन सेकंड बेल्ट में प्रतीक सिंह शामिल हैं । यह जानकारी रायबरेली मार्शल आर्ट एकेडमी के कोच कराटे प्रशिक्षक एवं परीक्षक सेंसाई आशीष जायसवाल ने दी और बताया कि मार्शल आर्ट प्रशिक्षण उच्च बेल्ट रैंक अर्जित करने के लिए एक आंतरिक प्रेरणा प्रदान करता है जो उन्हें ब्लैक बेल्ट अर्जित करने के करीब ले जाता है। नतीजतन, खिलाड़ी सीखते हैं कि कैसे छोटे लक्ष्य निर्धारित करने से बड़े, अधिक महत्वपूर्ण लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद मिलती है। इस मौके पर खिलाड़ियों के अभिभावक अनूप कुमार मौर्या, मौसम शुक्ला, रमेश शुक्ला, पन्ना लाल कौशल आदि मौजूद रहे।

Related posts

सड़क दुर्घटना में घायलों के लिए सहारा बनी खाखी, तस्वीरें आई सामने

News Desk

बिजली की शार्ट सर्किट ने मचाई तबाही, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू

Manisha Kumari

4 सूत्रीय रणनीति से 40 पीएसई को कुशल, पारदर्शी और जन-हितैषी बनाने में जुटी योगी सरकार

News Desk

Leave a Comment