News Nation Bharat
झारखंडराज्य

भाजपा ने मनाया फुसरो मे श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाई गई

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बेरमो विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सुभाष नगर स्थित भाजपा कार्यालय में देश की एकता, अखंडता और स्वाभिमान के लिए आजीवन संघर्ष करने वाले जनसंघ के संस्थापक एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यितथि बलिदान दिवस के रूप मे मनाई गई। उपस्थित सभी अतिथियो ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दिया। इस दौरान समाज के दर्जनो वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया। बेरमो स्टेशन निवासी राजेंद्र करमाली एवं तारा देवी की पुत्री निशा देवी के विवाह के लिए 11 हजार का चेक आर्थिक सहयोग के रूप मे दिया। मुख्य अतिथि भाजपा नेता मघूसूदन प्रसाद सिंह ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को ‘महान राष्ट्रवादी’ बताया। 1 जुलाई, 1901 को कोलकाता के एक गरीब परिवार में जन्मे, वे पहली बार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के टिकट पर पश्चिम बंगाल से एमएलसी चुने गए और 1941-42 में बंगाल प्रांत में वित्त मंत्री के रूप में कार्य किया। भाजपा नेता विनय कुमार सिंह ने कहा कि आजादी के बाद जवाहरलाल नेहरू ने अपनी अस्थायी सरकार में श्यामा प्रसाद मुखर्जी को मौका दिया था। उन्होंने 1949 में प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और उनके पाकिस्तानी समकक्ष लियाकत अली खान द्वारा दिल्ली समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने का विरोध करते 21अक्टूबर 1951 को दिल्ली में भारतीय जनसंघ की स्थापना की थी। कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने गौहत्या और अनुच्छेद 370 का विरोध किया था, जो जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देता था। भाजपा नेता प्रकाश कुमार सिंह ने कहा कि 23 जून, 1953 को रहस्यमय परिस्थितियों में उनकी मृत्यु हो गई। वे भारत के लिए शहीद हो गए और भारत ने एक ऐसा व्यक्तित्व खो दिया जो हिन्दुस्तान को नई दिशा दे सकता था।

अब तक यह रहस्य ही है कि डॉ. मुखर्जी की मृत्यु कैसे हुई। मौके पर शिव प्रसाद सिंह, पारस विश्वकर्मा, अनिल गुप्ता, मदन वर्मा, रामू तांती, चंदन राम, गुरवारी देवी, गीता देवी, पुष्पा देवी, प्रदीप रवानी, कौशल कुमार, मदन खुराना, मनोज रवानी, मनोज कुमार, बबलू सिंह, विकास सिंह, भिखारी सिंह सहित काफी संख्या मे लोग उपस्थित हुए।

Related posts

पिछड़ों के हक-अधिकार के लिए कर्पूरी जी ने लड़ाई लड़ी, आवाज बुलंद किया और आरक्षण दिलाने का काम किया : योगेंद्र

Manisha Kumari

पिता ने अपने पुत्र के लापता होने की दर्ज कराई गुमशुदगी

Manisha Kumari

बेरमो की खुशहाली के लिए भाजपा नेता ने सपरिवार किया रूद्राभिषेक

News Desk

Leave a Comment