News Nation Bharat
झारखंडराज्य

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का 71वाँ बलिदान दिवस मनाया गया

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

फुसरो स्थित गिरीडीह के पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय के आवासीय कार्यालय में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का 71वाँ बलिदान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रविंद्र कुमार पांडेय ने किया। सभा में उपस्थित लोगो में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर गिरीडीह के पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को साकार करने में लगे हुए हैं। आज मोदी इतना सबके प्रिय है कि काश्मीर और पाक अधिकृत के लोग भी मोदी को चाहते है। पाक अधिकृत कश्मीर भी जल्द भारत में मिलाने का प्रयास होगा। कहा कि प्राचीन काल के समय का भारत वर्तमान में एकीकरण कर अखंड भारत का निर्माण किया जाना है। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारधारा पर ही भारतीय जनता पार्टी चल रही है। कहा कि कश्मीर, राम मंदिर, काशी विश्वनाथ कोरिडोर, मथुरा वृंदावन का मामला को भाजपा को ही पूर्ण करना है। हमारा सौभाग्य है कि तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने है, ये सारा कार्य प्रधानमंत्री के द्वारा ही पूर्ण होगा। कहा कि ज्यादा हर्षोसाहित नही होना चाहिए, इसका परिणाम इस बार लोकसभा चुनाव में देख चुके है, पार्टी मात्र 240 सीट ही जीत पायी। इस कारण धरातल पर काम करने की आवश्यकता है।

वरीय नेता मधुसूदन सिंह ने कहा कि आज के दिन 23 जून 1953 में शेख अब्दुल्ला के शासन काल में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का हत्या काश्मीर में कर दिया गया था। आज वो होते तो देश और भी ज्यादा विकाश के राह में रहता, वे दो विधान, दो संविधान, दो प्रधान और दो झंडा के विरुद्ध आंदोलन कर रहे थे। पाक अधिकृत कश्मीर को वापस लेकर ही उनके सपनों को पूरा किया जा सकता है। वे भाजपा के अहम कार्यकर्ता के रूप में कार्य किए थे। आजादी के बाद भारत को दो भागों में बांटा गया था। वे सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के पूरक थे. इस कारण वो मंत्री पद को भी त्याग कर दिए। आज नरेंद्र मोदी उनके सपनों के राष्ट्र को बनाने में लगे है। मौके पर दिनेश सिंह, दिनेश यादव, संत सिंह, शंकर सिन्हा, नवल किशोर सिंह, बबलू सिंह, मूलचंद खुराना, सुदेश भुइयां, शिवप्रकाश पांडेय, मनोज चंद्रवंशी, बैभव चौरसिया, रोहित मित्तल, जितेंद्र सिंह, अनिल गुप्ता, डी दामोदारम, दशरथ यादव, सोनू कुमार, ज्योति कुमारी, राजेश रविदास, शिवप्रकाश पांडेय, गुड्डू, विजय मिश्रा आदि लोग मौजूद थे।

Related posts

बेरमो कोयलांचल में उमस भरे प्रचंड गर्मी से लोगो का जीना हुआ मुहाल

News Desk

अपनादल कमेरावादी के पदाधिकारीयों ने मांगों को लेकर डीएम के माध्यम से राज्यपाल के नाम का सौपा ज्ञापन

News Desk

बाबा साहेब की 133वीं जयंती के उपलक्ष्य में हुआ सामूहिक शादी समारोह का आयोजन

Manisha Kumari

Leave a Comment