News Nation Bharat
झारखंडराज्य

मादक पदार्थ के दुरुपयोग के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

नगर विकास एवं आवास विभाग झारखण्ड सरकार के द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में नगर परिषद फुसरो के कार्यपालक पदाधिकारी गोपेश कुम्भकार के दिशा निर्देश पर मादक पदार्थ के दुरुपयोग के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम हेतु स्वयं सहायता समूह के महिलाओं के द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर फुसरो नगर परिषद में किया गया। सिटी मिशन मैनेजर सुजीत कुमार त्रिवेदी ने कहा कि फुसरो क्षेत्रांतर्गत चलाए जा रहे नशा मादक द्रव्यों के दुरूपयोग को रोकने हेतु स्वंय सहायता समुह की महिलाओं के द्वारा जनजागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इस अभियान में उनके परिवार के सदस्यों को इसके दुष्प्रभाव के संबंध में जागरूक किया गया एवं नशा नहीं करने की शपथ ली गई। कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य फुसरो नगर परिषद में सभी लोगो को मादक द्रव्यों के दुरूपयोग एवं इसके उपयोग से होने वाले नुकसान की जानकारी देना है तथा एक नशा मुक्त समाज की स्थापना करना है। दिव्यांश मिश्रा ने कहा कि नशे से स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है एवं घर परिवार में स्थिति दयनीय हो जाती हैं।

इस दौरान सभी महिलाओं ने ‘नशे को ना और जिंदगी को हाँ, हम सब का एक ही नारा नशा मुक्त हो जीवन हमारा, ड्रग्स के कुचक्र को तोड़ो-जीवन से नाता जोड़ो’ आदि नारा दिया। ये मानव श्रृंखला फुसरो कार्यालय से बैंक मोड़ फुसरो तक बनाई गयी। इस कार्यक्रम का संचालन सामुदायिक संघटनकर्ता तपन कुमार अड्डी ने किया। मौके पर सामुदायिक संसाधन सेविका रेखा देवी, लक्ष्मी सिंह, मुन्नी देवी, पिंकी नारंग, सुनीता देवी, बेबी देवी सहित स्वयं सहायता समूह की दर्जनो महिलाये मौजूद थे।

Related posts

नर्सिंग कर्मचारी संघ बोला- दो दिन की हड़ताल करेंगे, अधिकारी ने ESMA के तहत कार्रवाई की चेतावनी दी

News Desk

छात्र नेता के नेतृत्व में आयुर्वेद चिकित्सा कम्पनी की बैठक संपन्न

News Desk

ग्राम पारी में आवारा पशुओं का आतंक, किसानों की फसलें बर्बाद

News Desk

Leave a Comment