रिपोर्ट : अविनाश कुमार
आज दिनांक 24.06.2024 के सुबह 4:30 बजे महाप्रबंधक कथारा क्षेत्र के आदेशानुसार, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी के नेतृत्व में, क्षेत्रीय गस्ती दल, स्वांग वाशरी गस्ती दल, जरांगडीह गस्ती दल,एवम साथ में बी.टी.पी.एस थाना प्रभारी,(निरीक्षक) शैलेन्द्र कुमार सिंह तथा बी.टी.पी.एस थाना के गस्ती में मौजूद (सहायक उप निरीक्षक) सतेन्द्र कुमार सिंह एवम अन्य पुलिस बल के जवान संयुक्त रूप से जरांगडीह कोलियरी तथा कथारा वाशरी में कोयला चोरों के विरुद्ध औचक छापामारी अभियान चलाया गया । छापा में जवानों को देख कोयला चोर भाग खड़े हुवे। तत्पश्चात कोयला से लदा 5 मोटरसाइकिल तथा 10 साइकिल को जप्त कर गस्ती दल के द्वारा मौके पर ही छतिग्रस्त कर दिया गया। तथा कोयला से भरा लगभग 50 से 55 बोरा को पूर्ण रूप से फाड़ दिया गया, साथ ही बरामद कोयला को जरांगडीह कोलियरी कोयला स्टॉक में गिरा दिया गया, जिसका वजन लगभग 5 टन होगा ।

गस्ती में मौजूद जवानों के नाम :
1 इबरार हुसैन =(क्षेत्रिय सुरक्षा प्रभारी कथारा क्षेत्र)
2 नागेश्वर नोनिया = ASSI
3 देवांसू कुमार = HSG
4 अशोक कुमार = HSG
5 कन्हाई = HSG
6 राजेंद्र उरांव = HSG
7 अमित कुमार= SR.S/G
8 मुकेश कु० सिंह = JHG
9 उमेश महली =JHG
10 संतोष बांसफोर = HSG (जरांगडीह कोलियरी रात्री पाली सुपरवाइजर एवम अन्य जवान)
11 फिरु सावरा = HSG (स्वांग वाशरी रात्री पाली सुपरवाइजर एवम अन्य जवान) तथा बी.टी.पी.एस थाना के अन्य पुलिस बल के जवान भी मौजूद थे।