News Nation Bharat
झारखंडराज्य

कथारा क्षेत्र से स्वच्छता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार ने सोमवार को महाप्रबंधक कार्यालय, कथारा से स्वच्छता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सभी विभागाध्यक्ष, क्षेत्रीय सलाहकार समिति के सम्मानित सदस्य, अधिकारी, कार्यालय के कर्मचारी एवं आम नागरिक उपस्थित थे। स्वच्छता जागरूकता रथ कथारा क्षेत्र की सभी परियोजनाओं, इकाइयों, कॉलोनियों और आसपास के गांवों का भ्रमण करेगा और स्वच्छता का संदेश जन जन तक पहुंचाएगा। इस कार्यक्रम का आयोजन चंदन कुमार, उप प्रबंधक (सीएसआर) द्वारा कोयला मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुसार 14 जून से 30 जून 2024 तक मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान विभागाध्यक्ष (कार्मिक एवं प्रशासन) जयंत कुमार के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान स्वच्छता से संबंधित विभिन्न गतिविधियों और कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य क्षेत्र को स्वच्छ और स्वस्थ बनाना है, जिससे सभी निवासियों और कर्मचारियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़े। कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार ने इस अवसर पर कहा, “स्वच्छता हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। स्वच्छता जागरूकता रथ के माध्यम से हम स्वच्छता का महत्व हर व्यक्ति तक पहुंचाना चाहते हैं। स्वच्छता केवल हमारे घरों और कार्यालयों तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि इसे हमारे समाज का अभिन्न हिस्सा बनाना चाहिए।”

इस कार्यक्रम के माध्यम से स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने और स्वस्थ समाज का निर्माण करने का प्रयास किया जा रहा है। स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से सभी कर्मचारियों और निवासियों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जानकारी दी जाएगी।

Related posts

आउटसोर्सिंग के माध्यम से भर्ती किए गए कॉविड-19 कर्मचारियों को निकाले जाने पर DM को सौपा मांगपत्र

News Desk

बेहोशी की हालत में मिला 28 वर्षीय युवक, जीआरपी ने पहुंचाया अस्पताल

News Desk

बोकारो ताप विद्युत केंद्र में प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

News Desk

Leave a Comment