भारी संख्या में लोगो ने लिया इस कार्यक्रम में भाग, विधि विधान से की गई दामोदर नदी की शुद्धिकरण
पिछले दिनों जारंगडीह बाबु क्वार्टर फिल्टर हाउस के समीप प्रतिबंधित पशु के शरीर के कुछ अंश दामोदर नदी में बहते देखा गया। जिसके बाद जारंगडीह मे खुब हो हल्ला वा नारेबाजी हुई मगर पुलिस की पहल और सभी समुदाय के बुद्धिजीवियों के के अहम भूमिका के बाद मामला शांत किया गया। पुलिस प्रशासन द्वारा तेनु डैम से पानी छोड़ने की प्रक्रिया की गई ताकि उक्त मवेशी के शारिरीक अंश पुरी तरह बह जाये। मगर उसी समय यह बात भी उठी थी कि प्रतिबंधित मवेशी के कुछ अवशेष दामोदर मे बहने के कारण दामोदर नदी अशुद्ध हो गया है। जिसकी शुद्धिकरण अतिआवश्यक है, इसी को लेकर रविवार को देर शाम स्थानीय ग्रामीणों ने एक निर्णय लिया कि दामोदर नदी को शुद्धिकरण किया जाए। उसी निर्णय के बाद रविवार को ही देर शाम संध्या 6:00 बजे दामोदर नदी तट पर पुरे विधि विधान से पूजा पाठ किया गया साथ ही गंगा आरती भी कि गई। मौके पर पंडित पुजारी पहुंचकर दामोदर नदी का शुद्धिकरण किया तथा कीर्तन का आयोजन किया गया साथ ही साथ भोग भी वितरण भी किया गया।

पुरोहित दिलीप तिवारी, अमित तिवारी, अमित पांडे, सुमित पांडे, बोकारो थर्मल थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह, मुकेश सिंह, रवि चौहान, पिंटू यादव, तरुण सिंह, काली सिंह, गुल्लू चौहान, सुमित, विकास, नितिन, विशाल, उमेश आदि के अलावे भारी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे। मौके पर दीप उत्सव कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसके तहत दामोदर नदी तट पर हजारों की संख्या में दीप प्रज्ज्वलित किया गया ।