रायबरेली में संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी से मचे हड़काम के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। घटना आज दिनांक 24 जून 2024 दिन सोमवार को समय करीब 1:00 बजे मिल एरिया थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मिल एरिया थाना क्षेत्र के मालिकमऊ आई मां के पास रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर पहुंच कर जानकारी करने पर मृतक का नाम हरि बहादुर पुत्र धारी बहादुर निवासी सर्दी थाना दुमकी वास जिला नवलपुर नेपाल का रहने वाला है।मृतक वर्तमान में मलिकमऊ थाना मिल एरिया में किराए पर रहता है। जिसकी उम्र करीब 20 वर्ष के रूप में शिनाख्त हुई है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही हेतु भेज दिया है। थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने आगे बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का मुख्य कारण पता चल पाएगा पुलिस जांच में पता चला है कि मृतक युवक के कान में एयर फोन लगा पाया गया है। घटना की पूरी जांच पड़ताल थाने के उपनिरीक्षक राजेश कुमार सिंह द्वारा की जा रही है।