अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शुक्रवार को योग शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम वरिष्ठ समाजसेवी व पूर्व कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख सरेनी शैलेंद्र अग्निहोत्री द्वारा गुरु गोविंद सिंह स्मारक रायबरेली में आयोजित किया गया। योग शिक्षक सम्मान समारोह की कड़ी में पी एन पाठक जिला प्रभारी पतंजलि योग समिति, राम भोले शुक्ला जिला प्रमुख आर्ट ऑफ लिविंग, डॉ राधे सिंह समन्वयक हार्टफुल नेस इंस्टिट्यूट रायबरेली, परशु राम मिश्र योग शिक्षक गायत्री परिवार, लल्लन झा, शिवानी झा ओशो फाउंडेशन रायबरेली, सोमचन्द्र जायसवाल, राम शरण सिंह, आचार्य त्रिलोकी राम, किस्मत राय शर्मा, वंदिता श्रीवास्तव, डॉ दिव्यदीप्ति शर्मा, डॉ दिव्यांशु मोहन, अजय श्रीवास्तव, राहुल गुप्ता, मनीष पटेल, जगतपुर से राकेश पांडेय, डलमऊ से सुभाष साहू, शिवगढ से मणिदीप, बछरावां से महेंद्र कुमार, सरेनी से संजय द्विवेदी, महराजगंज से अंशु श्रीवास्तव, योगाचार्य डॉ. रवी सिंह आदि को कार्यक्रम आयोजक शैलेंद्र अग्निहोत्री द्वारा प्रशस्ति पत्र व मेड़ल देकर सम्मानित किया गया, साथ ही समाजसेवा के क्षेत्र में सदैव अग्रणी व महती भूमिका निभाने वाले महेंद्र अग्रवाल, रेनू सिंह, राजेश सिंह व बब्बी शुक्ला समेत सिटी मजिस्ट्रेट रायबरेली रामबाबू को भी श्री अग्निहोत्री द्वारा सम्मानित किया गया। वहीं योग शिक्षक सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए समाजसेवी व पूर्व कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख श्री अग्निहोत्री ने कहा कि योग शरीर को निरोगी रखता है।योग से अध्यात्म का विकास होता है। शरीर और मन दोनों को सेहतमंद बनाए रखने के लिए नियमित रूप से दिनचर्या में योगासनों को शामिल करके लाभ प्राप्त किया जा सकता है। बेहतर स्वास्थ्य के लिए नियमित योगाभ्यास आवश्यक है।वहीं योगाचार्य डॉ रवी सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि योगासन, शरीर में ऊर्जा के स्तर को बढ़ावा देने के साथ मन को शांत करता है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए योगासनों का नियमित अभ्यास आपके लिए काफी मददगार हो सकता है।योग का अभ्यास शरीर, श्वास और मन को जोड़ता है। समग्र स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए योगासनों में शारीरिक मुद्राओं, सांस लेने के व्यायाम और ध्यान का संयोजन किया जाता है। योगासन शरीर, मन और आत्मा को नियंत्रित करने में मदद करते हैं। शरीर और मन को शांत करने के लिए यह शारीरिक और मानसिक अनुशासन का एक संतुलन बनाता है। योग तनाव और चिंता का प्रबंधन करने में भी सहायक है।योग आसन शक्ति, शरीर में लचीलेपन और आत्मविश्वास विकसित करने के लिए जाना जाता है। इस मौके पर डॉ ए.के. द्विवेदी, डॉ जितेंद्र मणि द्विवेदी, डॉ बिपिन सहित सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे।