News Nation Bharat
झारखंडराज्य

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अम्लो ब्लॉक बेरमो के बिरसानगर को चालू करने की मांग

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बेरमो क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (झारखंड सरकार) के अम्लो ब्लॉक बेरमो के बिरसा नगर में बने कई साल हो गए । लेकिन अभी तक उसे चालू नहीं किया गया है। कई सालों से बंद है और काफी जर्जर भी हो चुका है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमलो ब्लॉक बेरमो बिरसानगर झारखंड सरकार द्वारा बनवाया गया है । उस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिरसानगर में अभी फिलहाल एएनएम नर्स बैठती है। कभी-कभी मरीज कुछ पहुंच पाते हैं। बिरसा नगर के लोगों ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम नर्स डिलीवरी पेशेंट वाले को इंजेक्शन देती है और वहां पर कुछ सुविधा नहीं है, क्योंकि उस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नजदीक अनेक क्षेत्र को जोड़ती है। जैसे सुभाष नगर जवाहर नगर फील्ड इंक्वारी बिरसानगर अमलो बस्ती कारो बस्ती तीन नंबर रामनगर इत्यादि । भारतीय जनता पार्टी फुसरो नगर मंडल ओबीसी मोर्चा मंत्री ने कहा कि बिरसानगर में बहुत बड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेकंड फॉलोअर्स बना हुआ है, जो एक भी डॉक्टरों की सुविधा और नर्स नहीं दवाइयां की सुविधा नहीं । जिससे आसपास के क्षेत्र से आने वाले लोगों हर बीमारियां के इलाज करवाने के लिए के लिए करगली रीजनल अस्पताल डोरी रीजनल अस्पताल जाना पड़ता है और बड़ी बीमारियों को दिखवाने के लिए बोकारो या रांची लोगों को जाना पड़ता हैं। अगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुभाष नगर डंपिंग के बिरसा नगर में बने वहां पर अगर किसी व्यक्ति को सांप कटती है, तो प्राथमिक उपचार के लिए गोमिया ले जाना पड़ता है। तब तक रास्ते में जाते-जाते सांप का जहर फैल जाता है और मरीज की रास्ते में मृत्यु हो जाती है। उस जगह पर यह सुविधा होना चाहिए और इसकी डॉक्टर भी परिपूर्ण हो।और इसका प्राथमिक उपचार हो। भारतीय जनता पार्टी फुसरो नगर मंडल ओबीसी मोर्चा मंत्री छोटू कुमार रवानी ने गिरिडीह के लोकसभा सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी एवं बेरमो के विधायक माननीय कुमार जय मंगल सिंह उर्फ अनुप बाबू से अभिलंब मांग किया गया है । कि इसे गंभीरता से लेते हुए । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमलो ब्लॉक के बिरसानगर में डॉक्टरों की सुविधा नर्स की सुविधा और मरीज वार्ड बेड की सुविधा दवाइयां कि सुविधा और इमरजेंसी एंबुलेंस कि सुविधा करवाया जाए अभिलंब ।

Related posts

झारखंडी हक के लिए लड़ेगा संगठन, झारखंड बचाने की लड़ाई जारी रखूंगा : संजय मेहता

News Desk

होली पर्व को लेकर बेरमो थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित

Manisha Kumari

खेलो इण्डिया यूथ गेम्स-2023 तमिलनाडु में मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने अर्जित किये 3 रजत पदक

Manisha Kumari

Leave a Comment