मकोली स्थित सांसद आवास में अखिल झारखण्ड कोयला श्रमिक संघ की एक बैठक महेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई । जिसमें सर्वप्रथम श्री चन्द्रप्रकाश चौधरी जी को दुसरा बार चुनाव जीतने पर बेरमो कोयलांचल के मजदूरो को संघ द्वारा बधाई व धन्यवाद दिया । उन्होने ने कहा कि श्रमिको का अत्यधिक प्रतिशत वोट मिलने के कारण ही बेरमो विधान सभा में अच्छा परिणाम हासिल हुआ है। विभिन्न परियोजना के पदाधिकारियों ने इस साल अधिक से अधिक श्रमिक को संगठन में जोडने का निर्णय लिया । इस कार्यक्रम के अंत में अखिल झारखंड कोयला श्रमिक संघ के केन्द्रीय महासचिव सतीश सिन्हा एवं चन्दन श्रीवास्तव को अखिल झारखंड श्रमिक संघ का केन्द्रीय महासचिव व कोषाध्यक्ष बनाए जाने पर ढोरी क्षेत्र के पदाधिकारियों ने बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की । इस कार्यक्रम में नरेश प्रसाद महतो, अशोक चौहान, बब्लू महतो, टुपलाल महतो, जितेश कुमार, विक्की कुमार, सुरेश महतो, अमृत महतो, कृष्णा प्रसाद महतो व अन्य साथी उपस्थित थे ।