गोमिया विधायक के प्रयास ने लाया रंग, मशीन बाहर भेजे जाने के अटकलों पर लगा विराम
पिछले कुछ दिनों से सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र के जारंगडीह परियोजना से प्रबंधन द्वारा बाहर भेजे जाने के मामले ने खुब राजनीतिक देखने को मिली यहां तक कि संयुक्त मोर्चा द्वारा कथारा जीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करने और ज्ञापन तक सौपी गई। इस मामले में गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने भी सीसीएल प्रबंधन से वार्ता की जिसके बाद यह बात साफ हो गई कि कोई भी मशीन जारंगडीह खुले खदान से बाहर नहीं भेजा जायेगा और ना ही कोल उत्पादन में कोई कमी होने दी जायेगी। उपरोक्त बाते आज आजसू के विधायक प्रतिनिधि मुकेश कुमार सिंह ने जारंगडीह खुले खदान वर्कशॉप मे आयोजित एक बैठक के दौरान सभी कर्मियों को जानकारी देते हुए कहा। कहा कि कोलियरी का उत्पादन भी तेजी से बढ़ाने पर बल दिया जायेगा। इस खबर के फैलते ही जारंगडीह कोलियरी के कर्मियों और कामगारों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई। मौके पर मुकेश सिंह के अलावे श्याम कुमार, मूकेश महली, तैयाब अंसारी, वरुण यादव, दयाल दास, केदारा नायक, सुनील हारी, शंकर चक्रवर्ती, लाल श्याम, शबीर अंसारी, राकेश सिंह, महेश सौरेन आदि दर्जनों कर्मियों उपस्थित थे । लोगों ने एक दुसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।