News Nation Bharat
झारखंडराज्य

पेटरवार थाना में बंदी की मौत के बाद सफल वार्ता के बाद माने परिजन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बेरमो अनुमंडल स्थित पेटरवार थाना मे पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत ने पुलिस को कटघरे में खड़ा कर दिया है। मृतक के परिजनों द्वारा पुलिस पर यह आरोप लगाया जा रहा है कि तीन दिनों से लगातार प्रताड़ित करके उसे मौत की घाट उतार दिया गया। इधर पुलिस वालों का कहना है कि आरोपी ज्ञान कमार ने थाना हाजत के शौचालय में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना कल देर रात की है घायल अवस्था में ज्ञान कुमार को पेटरवार सीएचसी ले जाया गया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उसे मृत्यु घोषित कर दिया गया। देर रात में ही विशेष रूप से मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया और शव को मर्चरी में रख दिया गया है। मामला एक 9 वर्षीय बच्ची का अपहरण का था। थाना क्षेत्र के अंगवाली की रहने वाली एक 9 वर्षीय बच्ची के अपहरण को लेकर युवक ज्ञान कमार पर शक किया गया था। इसी मामले में ज्ञान कुमार को 3 दिन पहले पुलिस उसके घर से उठा लाई थी। बच्ची का शव अंगवाली स्थित तेनु नहर से बरामद किया गया था। कल शव मिलने के बाद पुलिस ने उसे गहन पूछताछ शुरू कर दी और इसी बीच उसकी संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई पुलिस ने उसे फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात कही है, जबकि परिजनों ने पुलिस प्रताड़ना का मामला बताया है। इस मामले को देखते हुए परिजन थाना पहुंचे लेकिन थाने में किसी को भी प्रवेश करने की इजाजत नहीं थी। फिलहाल इस घटना से उत्तेजित लोगों को शांत करने का प्रयास किया जा रहा है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल को बुला लिया गया था। हिरासत में मौत के मामले के बाद गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो, बेरमो के पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल, बेरमो एसडीपीओ विशिष्ठ नारायण सिंह, एसडीएम अशोक कुमार परिजनों से वार्ता कर उन्हे उचित न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। परिजनों की मांग थी कि मृतक के आश्रित को सरकारी नौकरी, 10 लाख रुपए मुआवजा राशि, बच्चो के उच्च शिक्षा की व्यवस्था की जाय। लेकिन काफी मशक्कत के बाद मृतक के परिजनों के साथ प्रशासन वार्ता करने में सफल रही। प्रशासन के द्वारा मृतक के आश्रित को 1 लाख रूपए तत्काल दिया गया।

वही वार्ता में शामिल हुए गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने कहा कि पुलिस हिरासत में मौत मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग की और मृतक के आश्रित को नियोजन और बच्चो को शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस हिरासत में जो मृत्यु हुई है। उसकी निष्पक्ष जांच टीम गठित कर की जाए जो भी अधिकारी दोषी पाए जाएं उनपर कार्रवाई की जाएं।

एसडीएम अशोक कुमार ने कहा कि पुलिस हिरासत में मौत की सूचना बोकारो उपायुक्त को दी गई थी उनके निर्देश पर जांच की जा रही है। मृतक के परिजनों के मांग को बोकारो उपायुक्त को दिया जाएगा जो भी सरकारी प्रावधान है। उसके तहत आश्रित को लाभ दिया जाएगा, साथ जांच के दौरान अगर कोई दोषी पाया गया तो उन पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी, पुलिस हिरासत मौत निंदनीय है।

Related posts

सलोन अध्यक्ष चंद्रशेखर रस्तोगी के खिलाफ सलोन के सभासदों ने उप जिलाधिकारी को दिया प्रार्थना पत्र

Manisha Kumari

इनमोसा ने किया एएडीओसीएम (अमलो) के पुराने पीओ को दी विदाई और नए पीओ का किया स्वागत

Manisha Kumari

बालू ट्रैक्टरों से वसूली कर रहे जेबीकेएसएस नेताओं को पीटा

News Desk

Leave a Comment