News Nation Bharat
झारखंडराज्य

ढोरी महाप्रबंधक ने वेलफ़ेयर सदस्यों के साथ की परिचयात्मक बैठक

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

सीसीएल ढोरी महाप्रबंधक सभागार में क्षेत्रीय प्रबंधन और वेलफ़ेयर सदस्यों के साथ जीएम की अध्यक्षता में परिचयात्मक बैठक हुई।‌ वेलफ़ेयर सदस्यों ने कहा कि ढोरी प्रबंधन मजदूरों की सुविधा में लगातार कैची चला रहा है। कहा कि उत्पादन का ग्राफ बढ़ रहा है तो सुविधाओं में कटौती क्यों की जा रही है। यूनियन प्रतिनिधियों द्वारा कहा गया कि ढोरी क्षेत्र में पेयजल पर प्रत्येक वर्ष करोड़ रुपए खर्च होते हैं परंतु समस्या अब भी बरकरार है। अधिकतर कोयला मजदूर पेयजल, बिजली, जर्जर आवास, गंदगी आदि की समस्या से त्रस्त है। कहा कि मजदूरों के बदौलत ही ढोरी एरिया उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त कर मुनाफा अर्जित करता है। इसके बावजूद मजदूरों को वाजिब सुविधाओं से वंचित रखा जाता है। बैठक में क्षेत्र के जीएम रंजय सिंहा ने कहा कि मैंन पावर घट रहा है। बजट के अनुसार संडे ड्यूटी में कटौती जरूरी है। उन्होंने कहा कि मजदूर कंपनी के अंग है। उनकी सुविधा का ख्याल रखना प्रबंधन का दायित्व है। मौके पर एसओपी प्रतुल कुमार, एसओ सिविल मनोज कुमार साह, कार्मिक प्रबंधक मोहम्मद अभिषेक कुमार सिंहा, मोहम्मद तौकीर आलम, माला कुमारी व शालनी यादव, क्षत्रिय सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम उडके, चिकित्सा पदाधिकारी आर एन झा सहित यूनियन नेता जवाहरलाल यादव, राजू भूखिया, कुलदीप, कुंज बिहारी प्रसाद, मनी पाल, बबलू कुमार, अरुण कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Related posts

घर के बाहर खाड़ी ट्रैक्टर हुआ चोरी

Manisha Kumari

ईमानदारी पूर्वक से लोगों का काम करे अधिकारी : लंबोदर महतो

News Desk

गोमिया विधानसभा से जेएमएम प्रत्याशी योगेंद्र प्रसाद महतो ने नामांकन पर्चा दाखिल किया

Manisha Kumari

Leave a Comment