बृहस्पतिवार को फुसरो के अमलो कांटा घर के समीप सड़क पार करने के दौरान महिला जीरा देवी को मकोली की ओर से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दिया। इस हादसे में विपरीत दिशा से आ रही ट्रक से महिला जाकर टकरा गई, जिससे महिला बुरी तरह घायल हो गई। स्थानीय लोगों के मदद से आनन फानन मे उक्त घायल महिला को बोकारो के सदर अस्पताल पहुंचाया गया। उपस्थित लोगों ने बताया कि महिला की स्थिति काफी गंभीर है। वही घटना की सूचना मिलते ही बेरमो पुलिस मौके पर पहुंच कर बाइक अपने कब्जे में ले लिया।