स्वच्छता पर निबंध, पेंटिंग व क्विज का आयोजन
सीसीएल स्वछता पखवाड़ा 2024 के अंतर्गत बोकारो एव करगली क्षेत्र में महाप्रबंधक के रामाकृष्णा के निर्देशन में निबंध लेखन एवं चित्रलेखन का आयोजन किया गया। क्षेत्र के तीन विद्यालयों संत अन्ना बालिका उच्च विद्यालय, चिल्ड्रन पैराडाइज स्कूल, शिशु विकाश विद्यालय के कार्यक्रम मे सैकड़ों छात्र-छात्रों ने इसमें भाग लिया। बच्चों ने स्वच्छता पर स्लोगन व पेंटिंग बनाए। स्वच्छता में विद्यार्थियों का योगदान जैसे विषयों पर अपने विचार लिखे व क्विज के माध्यम से खुद सीखा और बड़ों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। छात्र-छात्राओ ने लोगो को सफाई के प्रति जागरूक करते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नही करने का आग्रह किया।

बीएंडके जीएम के रामाकृष्णा ने कहा कि स्वच्छता समाज के आर्थिक और बौद्धिक विकास का पैमाना है। स्वच्छता के लिए पहल करना एक जीवनशैली है। सबकी भागीदारी सुनिश्चित करना स्वच्छता पखवाड़ा का उद्देश्य है। इन प्रतियोगिताओं को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षकों व शिक्षिकाओं का अहम योगदान रहा।