परियोजना सेफ्टी समिति व प्रबंध के बीच मासिक बैठक कथारा वाशरी के परियोजना पदाधिकारी विजय कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार 27 जून को परियोजना कार्यालय कक्ष में की गई। बैठक मे सुरक्षा समिति सदस्यों के द्वारा कर्मचारियों सुरक्षा एवं पदोन्नति से संबंधित कई तरह मांगे रखी गई। सेफ्टी जूता उपलब्ध कराना, जो तीन चार वर्षों नहीं मिला है। पूरा प्लांट झाड़ियों एवं जंगलों से भरा हुआ है जिसकी सफाई जल्द से जल्द करवाना, कन्वेयर बेल्ट के ऊपर बरसात के पूर्व शीट लगाने की व्यवस्था करना, सेल को बंद करना या तो क्रमबद्ध तरीके से ट्रको को लगवाने की व्यवस्था करना, मैकेनिकल व इलेक्ट्रीकल से हीं काम लिया जाना, ठेका मजदूरों को आईकार्ड दियाजाना । आर 929,931,व टॉप पर कवर की व्यवस्था, मैट्रिक पास कर्मियों को कांटा घर में क्लर्क बनाकर कार्य लेना एवं प्रमोशन पर ध्यान देना आदि जैसे मुझे शामिल थे। जिस पर वाशरी के परियोजना पदाधिकारी विजय कुमार ने सुरुक्षा समिति सदस्यों को कहा कि आपके द्वारा दिए गए सुझावों व सेफ्टी समिति समस्याओं पर बहुत जल्द ही निदान किया जाएगा। प्रबंधन की ओर से,परियोजना पदाधिकारी विजय कुमार के अलावे सेफ्टी प्रबंधक सूर्य भूषण कुमार, इलेक्ट्रीकल इंजीनियर एसबी सिंह, सिवील ओभरसियर अमित पासवान, जबकि यूनियन की ओर से रामविलास रजवार, बैजनाथ दुबे, मो. फिरोज, नबी हुसैन, धनेश्वर यादव, सर्वजीत पांडे, सुरैश कमाड़ि आदि लोग मौजूद थे।