ऊंचाहार : संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से कटकर एक बुजुर्ग की मौत हो गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। मामला रामचंद्रपुर रेलवे क्रासिंग के पास का है, जहां गुरुवार की सुबह लखनऊ प्रयागराज रेलमार्ग पर प्रयागराज की ओर से लखनऊ की ओर जा रही त्रिवेणी एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बुजुर्ग की पहचान पड़ोस के गांव कल्यानपुर मजरे कमोली निवासी जगदीश सिंह उर्फ लल्लन 80 वर्ष के रूप में हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग का दिमागी संतुलन ठीक नहीं रहता था और वो गुरुवार की भोर में घर से निकले थे, जिसके बाद ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई है। कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, अग्रिम विधिक कार्यवाई की जा रही है।