रायबरेली में बिजली विभाग के खिलाफ बिजली की अघोषित कटौती को लेकर सैकड़ों अधिवक्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया है और डीएम को राज्यपाल के नाम का ज्ञापन भी दिया है। आपको बता दे कि आज दिनांक 26 जून 2024 दिन गुरुवार को समय करीब 2:00 बजे रायबरेली जनपद के कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीएम कार्यालय में बिजली विभाग के खिलाफ आघोषित बिजली कटौती को लेकर अधिवक्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया है। अधिवक्ताओं का कहना है, कि बिना रोस्टर के बिजली काटी जा रही है, लो वोल्टेज के कारण इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खराब हो रहे हैं। जिसकी वजह से आम जनता के कोई भी कार्य नहीं हो पा रहे हैं। अधिवक्ता सौरभ सिंह यादव जिला अध्यक्ष समाजवादी अधिवक्ता सभा द्वारा जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के माध्यम से राज्यपाल उत्तर प्रदेश के नाम का ज्ञापन सोपा गया है। ज्ञापन में मांग की गई है कि विद्युत विभाग की कटौती रोकी जाए और व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त किया जाए शहरी क्षेत्र में 24 घंटे और ग्रामीण क्षेत्र में 20 घंटे बिजली आपूर्ति की जाए जर्जर एवं पुरानी विद्युत लाइन सही कराई जाए।