जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा,जांच में दोषी पाए जाने पर होगी करवाई
रिपोर्ट : प्रेम कुमार पाठक
सतबरवा स्थित कन्या मध्य विद्यालय की शिक्षिका रानी पूनम पर छात्रों और अभिभावकों ने उनकी धार्मिक भावनाएं आहत करने का गंभीर आरोप लगाया है।छात्रों ने बताया कि उन्होंने तिलक लगाकर स्कूल आने से मना करते हुए कहा कि भगवान नही होते हैं। अगर भगवान हैं और उनमें शक्ति है, तो उनका ट्रांसफर करवा दो, साथ ही छात्रों ने सनातन धर्म के संबंध में अनेक अपमानजनक बातें करने का आरोप शिक्षिका पर लगाया है। छात्रों ने बताया कि शिक्षिका द्वारा कक्षा में हमेशा ही पूजा पाठ न करने, मंदिर की जगह शौचालय जरूरी है जैसी बातें कही जाती है। घटना से अभिभावकों और आम लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी दुर्गानंद झा ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है, बीईओ के मध्यम से जांच कराई जाएगी। दोषी पाए जाने पर शिक्षिका पर उचित करवाई होगी। वही विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल आदि ने संगठनों ने घटना की कड़ी निन्दा करते हुए आरोपी शिक्षिका पर करवाई की मांग की है।