News Nation Bharat
झारखंडराज्य

सभी सरकारी/गैर सरकारी शैक्षणिक संस्थान को ’’तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान’’ का बोर्ड लगाना अनिवार्य है

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

शुक्रवार 28.06.2024 को आदर्श उच्च विद्यालय सोनाटांड एवं राजकीय मध्य विद्यालय बी0एम0पी0 चास बोकारो में तम्बाकू के दुष्परिणाम विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को तम्बाकू से होने वाले जनित रोगों से अवगत कराया गया साथ ही सभी को तम्बाकू छोडने के परामर्शी सेवा के साथ साथ तम्बाकू नशा मुक्ति केन्द्र में उपलब्ध सुविधाओं से अवगत कराया गया। मो0 असलम जिला परामर्शी तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के द्वारा सभी बच्चों को बताया गया कि विद्यालय को तम्बाकू मुक्त रखने के लिये केवल शिक्षक की जिम्मेदारी नही है, बल्कि बच्चों की भी जवाबदेही है कि वह अपने विद्यालय को तम्बाकू मुक्त रखें और टाफी गाईडलाईन में दिये सारे 9 बिन्दुओं पर कार्य करना सुनिश्चित करेंगे।

टाफी गाईडलाईन क्या कहता है?
विद्यालय के मुख्य द्वार पर तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान का बोर्ड/दिवाल लेखन होना चाहिए।
विद्यालय के अन्दर यह परिसर/भवन तम्बाकू मुक्त है इसका बोर्ड/दिवाल लेखन होना चाहिए।
परिसर के अन्दर तम्बाकू, तम्बाकू उत्पाद के उपयोग का कोई सबूत नही है, अर्थात सिगरेट/बीेड़ी बटस या छोडे गए गुटका/तम्बाकू के पाउच/थूकने के धब्बे नही होना चाहिए।
परिसर में तबाकू के दुष्परिणाम को दर्शाती पोस्टर एवं अन्य जागरूकता सामगी्र का प्रर्दशन किया गया हो।
पिछले 6 महीनों के दौरान कम से कम एक बार तम्बाकू नियंत्रण पर कोई गतिविधि का आयोजन करना।
तम्बाकू मॉनिटर का नाम/ पदनाम और सम्पर्क नम्बर का उल्लेख साइनेज पर किया गया हो।
शिक्षण संस्थान के आचार संहिता के कोड में “तम्बाकू का उपयोग नही” किए जाने संबंधित मानदंड का समावेश।
शिक्षण संस्थान की चाहरदीवारी से 100 गज क्षेत्र के दायरे मंे पीली रेखा द्वारा “तम्बाकू मुक्त क्षेत्र” अंकित किया गया हो।
शिक्षण संस्थान के 100 गज के दायरे में तम्बाकू उत्पाद बेचने वाली दुकाने न हों।
कार्यक्रम के अन्त में सभी बच्चों को तम्बाकू मुक्त युवा अभियान के बारे में बताया गया और सभी को शपथ दिलाया गया कि भविष्य में कभी भी तम्बाकू का उपयोग नही करेंगे साथ ही अपने आस पास के लोगों से भी तम्बाकू का उपयोग नही करने के लिये प्रेरित करेंगे।
कार्यक्रम में स्कूल के प्राचार्या, स्वास्थ्य विभाग से जिला परामर्शी मो0 असलम तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम, सोशल वर्कर छोटेलाल दास, विद्यालय के शिक्षक, स्टाफ व बच्चे उपस्थित थे।

Related posts

मिल एरिया पुलिस ने अवैध स्मैक के साथ एक शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Manisha Kumari

केबी कॉलेज बेरमो में सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

Manisha Kumari

बिरसा मुंडा पार्क में डैफोडिल्स बचपन और डैफोडिल्स एकाडेमी के बच्चों ने वनभोज का आनंद उठाया

Manisha Kumari

Leave a Comment