नौ माह के लिये लगाई गई 27 लाख की बोली
शुक्रवार को फुसरो नगर परिषद सभागार भवन में फुसरो बस पडा़व का नीलामी किया गया। जिसमें संत कुमार सिंह, राजेश मिश्रा राहुल कुमार, उत्तम कुमार सिंह द्वारा डाक में भाग लिया गया। जिसमें सबसे उच्चतम डाक राजेश कुमार मिश्रा द्वारा नौ माह हेतु बस पडा़व का 27 लाख बोली लगाई गई। उक्त डाक में कार्यपालक पदाधिकारी गोपेश कुंभकार, नगर मिशन प्रबंधक सुजीत कुमार त्रिवेदी, पंकज कुमार अग्रहरी, सुजीत कुमार, राजीव रंजन कुमार, दिव्यांश मिश्रा आदि उपस्थित हुए।