News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

दर-दर भटकने को मजबूर पीड़ित महिला ने क्षेत्राधिकार से लगाई न्याय की गुहार

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

महाराजगंज रायबरेली : शिवगढ़ थाना क्षेत्र गुमावा चौकी की रहने वाली महिला सुमन पत्नी सुखलाल प्रजापति निवासिनी पूरे दुबे मजरे रायपुर के रहने वाली प्रार्थिनी को विपक्षी दशरथ प्रजापति पुत्र बैजनाथ व सुषमा पत्नी दशरथ प्रजापति निवासिनी उपरोक्त पेट की मूल निवासी है। प्रार्थी 25/06/2024 को लगभग शाम 7:00 बजे प्रार्थना अपने खेत में धान की बेडन की रखवाली कर रही थी। तभी प्रार्थिनी के खेत के बगल से प्रत्यापक्षी निकल रहा था। तभी प्रतिपक्षी ने खेत में अकेले देखकर पुरानी रंजिश को लेकर प्रार्थिनी को भद्दी भद्दी गालियां व अश्लीलता हरकतें करने लगा प्रार्थिनी के साथ जबरदस्ती छेड़छाड़ व कपड़े फाड़ दिए और जब प्रार्थिनी अपने आप को छुड़ाने का प्रयास किया तो विपक्षी ने प्राथमिक को बहराइनी से मारा पीटा और तुरंत बेहोश हो गई। जब प्रार्थिनी को होश आया तो वह अपने घर गई और अपने पति से बताने लगी, तो उन्होंने कहा चलो फिर कर देते हैं। जब प्रार्थिनी गुमावां चौकी चौकी के लिए अपने घर से निकलने लगे तब प्रतिपक्षी पुन: घर पर पहुंच कर भद्दी भद्दी गालियां देते हुए लाठी डंडों से लैस होकर जान से मारने की धमकी दिया और बोला कि तुम कहीं भी जाओगे मेरा कोई कुछ बिगाड़ नहीं पाएगा हमारी ऊपर तक पहुंच है। तभी प्रार्थिनी किसी तरीके थाना शिवगढ़ में शिकायत पत्र दिया अभी तक प्रतिपक्षी के खिलाफ थाना शिवगढ़ में कोई कार्यवाही नही हुई तो प्रार्थना पत्र आज क्षेत्राधिकारी महाराजगंज को शिकायत पत्र दिया और क्षेत्राधिकारी ने आश्वासन दिया कि जांच कर विपक्षी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी अब देखना है। कि क्षेत्राधिकार के यहां से प्रार्थिनी को न्याय मिलता है।या फिर प्रार्थना पत्र हवा हवाई में रहेगा।

Related posts

रायबरेली के पहाड़ पूर मे भिषण सड़क हादसा होने से बाल बाल बचा

Manisha Kumari

कटैली गांव में युवक का फंदे पर लटकता मिला शव, पुलिस जांच में जुटी

Manisha Kumari

माओवादियों द्वारा पोस्टर चिपकाए जाने से छात्रों मे दहशत

Manisha Kumari

Leave a Comment