News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

सारस चौराहा पेट्रोल पंप संचालक शासन के निर्देशों की उड़ा रहा धज्जियां, ऑनलाइन पैसे लेने से किया इनकार, चिपकाई पर्ची

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

रायबरेली में कोतवाली क्षेत्र के सरस चौराहा के समीप स्थित भारत पेट्रोलियम पंप संचालक केंद्र सरकार व राज्य सरकार के जारी नियमों को ताक पर रखकर मानकों की धज्जियां उड़ा रहा है। जिसका ग्राहकों ने जमकर विरोध किया है गौरतलब है कि शहर के एकमात्र सीएनजी पेट्रोल पंप संचालक की दबंगई सामने आई है। यहां सीएनजी भरने के लिए अनियंत्रित रूप से खड़ी होने वाली गाड़ियां कभी-कभी हादसे का कारण बन जाती है। इतनी ज्यादा सीएनजी भरने के लिए भीड़ लग जाती है, कि रास्ता भी जाम हो जाता है, लेकिन जिला प्रशासन व ट्रैफिक विभाग अनदेखी करता रहता है। डीजल पेट्रोल लेने वाले ग्राहकों का कहना है कि पेट्रोल पंप संचालक ने साफ शब्दों में पर्ची लिखकर चिपका दिया है, कि ऑनलाइन ट्रांजैक्शन नहीं होता है। नहीं ऑनलाइन पैसा लिया जाता है।

जिसको लेकर ग्राहकों में काफी रोज व्याप्त है। एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिजिटल इंडिया बनाने का सपना देख रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ पेट्रोल पंप संचालक शासन के निर्देशों को ताख पर रखकर धज्जियां उड़ा रहा है। ऐसे ही शासन के विपरीत कार्य होता रहेगा तो डिजिटल इंडिया का सपना कभी साकार नहीं हो सकता। मनमानी पर पूर्ति विभाग भी मौन साधे हुए हैं। लोगों ने पेट्रोल पंप संचालक की दबंगई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल किया है और भ्रष्टाचार किए जाने के आप भी लगाए हैं कहा है, कि ऑनलाइन पैसा ना लेकर पेट्रोल पंप संचालक द्वारा भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है।

Related posts

पिछड़ों के हक-अधिकार के लिए कर्पूरी जी ने लड़ाई लड़ी, आवाज बुलंद किया और आरक्षण दिलाने का काम किया : योगेंद्र

Manisha Kumari

नप सफाई कर्मियों ने अपने छह सूत्री मांग को लेकर निकाला मशाल जुलूस

News Desk

ट्रक ने बुआ भतीजे को रौंदा , दर्दनाक मौत

Manisha Kumari

Leave a Comment