रायबरेली में एक युवक अपने पिता पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी की मांग को लेकर लगातार पुलिस कार्यालय के चक्कर लगा रहा है, लेकिन न्याय नहीं मिल पा रहा है। आपको बता दे कि आज दिनांक 28 जून 2024 दिन शुक्रवार को समय करीब 3:00 बजे रायबरेली जनपद के सलोन कोतवाली क्षेत्र के मनसा शुक्ल दुबहन गांव के रहने वाले रितेश साहू ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसके पिता पर बीते कुछ दिनों पहले जानलेवा हमला किया गया था। जिसको लेकर पुलिस ने पहले गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और बाद में कुछ धाराएं हटा दी। जिसकी वजह से विपक्षी लगातार पिता पुत्र को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित ने बताया कि आरोपियों पर कार्यवाही न होने से लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित ने सपा को दिए गए शिकायती पत्र में संबंधित प्रकरण के विवेचक पर गंभीर आरोप लगाते हुए पूरे मामले में जांच कर कार्यवाही की मांग करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।