रायबरेली में महिला से जबरन अवैध संबंध बनाए जाने के मामले में थाने की पुलिस ने एक अभियुक्त को थानाक्षेत्र से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त को थाने पर लाकर अभियोग पंजीकृत करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया गया है। आपको बता दे कि आज दिनांक 29 जून 2024 दिन शनिवार को पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत रायबरेली जनपद के गुरबक्श गंज थाना प्रभारी प्रवीर गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि, एक युवती से जबरन अवैध संबंध बनाने के मामले में फरार चल रहे वांछित अभियुक्त अमित कुमार पुत्र समर बहादुर उम्र 19 वर्ष निवासी पुरे हैदर अली कठौरा थाना कमरौला जिला अमेठी से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त पर अभियोग पंजीकृत करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। वह अग्रिम विधि कार्यवाही की जा रही है।