News Nation Bharat
झारखंडराज्य

मुआवजा के मांग को लेकर थाने मे बैठक

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बेरमो अनुमंडल के पेटरवार थाना क्षेत्र के एन एच 23 पर मोटर साईकल JH24J 6346 और साईकिल मे जोरदार टक्कर हो गया जिसमें साईकिल सवार खिरोधर नायक, उम्र 52, ग्राम पतकी का दुर्घटना हो गया। जिसको मोटरसाईकल सवार लगभग 25 फीट तक रगड़ कर लेते गया। वही साईकिल सवार की स्थिति नाजुक होने के करण पेटरवार समुदायिक स्वास्थ केंद्र के द्वारा प्राथमिक ईलाज के बाद उसे रिम्स रांची रेफर कर दिया गया था। जिसका कल चार दिनों के बाद ईलाज के दौरान मौत हो गई। उसी को लेकर सालासर कम्पनी मे कार्यरत खिरोधर नायक खाना बनाने का काम करता था। वार्ता मे जिला परिसद अध्यक्ष सुनीता देवी और भाजपा ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष ने पांच लाख और परिजन को नौकरी की मांग कर रहे। वही खिरोधर महतो अपने पीछे दो लड़का और एक लड़की छोड़ कर गया है । वहीं सुबह से वार्ता चल रहा है समाचार लिखें जाने तक वार्ता जारी है।

Related posts

गोपालगंज : हवलदार की हार्ट अटैक से हुई मौत

Manisha Kumari

जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न सम्मान दिए जाने को लेकर कांग्रेस ने दी प्रतिक्रिया

Manisha Kumari

29 जनवरी को बेरमो अनुमंडल बंद का आह्वान : विधायक

Manisha Kumari

Leave a Comment