फुसरो स्थित अनपती देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला मंच के द्वारा बालिका व्यक्तित्व विकास की समस्या पर प्रकाश डाला। विद्यालय के कक्षा पंचम से दशम के बहनों का मार्गदर्शन हेतु बढ़ती उम्र में बहनों के साथ क्या-क्या समस्या आती हैं। उसका समाधान कैसे करना चाहिए इस विषय में चर्चा किया गया है। इस अवसर पर मारवाड़ी महिला मंच की अध्यक्ष हिमांशी अग्रवाल, सचिव पूनम अग्रवाल, सहसचिव कोमल गोयल, कोषाध्यक्ष मनीषा पांडीवाल एवं विद्यालय के सचिव अमित कुमार सिंह, प्रधानाचार्य पंकज कुमार मिश्र उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य पंकज कुमार मिश्र, सचिव अमित कुमार सिंह, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला मंच के अतिथि तथा विद्यालय के सभी दीदी जी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर एवं पुष्पार्चन कर किया गया। अतिथि का परिचय प्रधानाचार्य के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का संचालन आचार्या रंजू झा के द्वारा दिया गया। जिसमे उन्होंने बताया की बढ़ती उम्र में बहनों के साथ क्या-क्या समस्या आती हैं। उनका समाधान कैसे करना चाहिए। मौके पर सभी दीदी जी समेत कक्षा पंचम से दशम तक की बहनें, कर्मचारी बंधु भगिनी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी दीदी जी का विशेष सहयोग रहा।