News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

मनीरामपुर शारदा नहर की झाड़ियों में फंसकर घंटों तैरती रही लाश, देर से पहुंची पुलिस

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : बंस बहादुर सिंह

ऊंचाहार, रायबरेली : जिले कि ऊंचाहार पुलिस कि लचर कार्यशैली से एक बार फिर से गम्भीर मामले में पर्दा डाला गया है। कोतवाली क्षेत्र ऊंचाहार के मनीरामपुर शारदा सहायक नहर में एक युवक की लाश तैरते हुए मिली। ग्रामीणों ने बताया कि करीब दो घंटे से यह लाश नहर की झाड़ियों में फंसी हुई थी। नहर में लाश मिलने से आस पास में सनसनी फ़ैल गई। आस पास मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी जिसके घंटो बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। मीडिया कर्मियों ने जब विडियो को ट्वीट किया तब जाकर मौके पर पुलिस बल पहुंची। मौके पर मौजूद दर्जनों ग्रामीणों में विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि मौके पर एक पुलिसकर्मी द्वारा लाश की फोटो भी खींची गई थी। परंतु एनटीपीसी चौकी प्रभारी प्रशांत द्विवेदी ने फोन पर बताया कि किसी ने घटना को ट्वीट किया था, जिसके बाद हमारी टीम मौके पर पहुंची। चौकी प्रभारी ने कहा कि जनपद की सीमा अंतर्गत आने वाले नहर के आखिरी छोर तक छानबीन की गई परंतु नहर में तैरती हुई लाश नही पाई गई, शायद बहाव तेज था इसलिए आगे निकल गई।

गौरतलब है कि मनीरामपुर शारदा सहायक नहर में करीब दो घंटे से नहर की झाड़ियों में लाश फंसकर तैरती रही। जिसका लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में मनीरामपुर शारदा सहायक नहर में तैरती हुई लाश का मुंह पानी के अंदर की ओर दिखाई दे रहा था और लाश के शरीर के ऊपरी हिस्से पर पीले रंग की शर्ट/टी शर्ट और निचले हिस्से पर हल्के सफेद- काले रंग की पैंट नजर आ रही थी। नहर में तैरती हुई युवक की लाश को देखने से हफ्तों पुरानी होने का अंदाजा लगाया जा रहा था, जिसे देखकर आस पास के ग्रामीण उसके हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जता रहे हैं। बताते हैं मनीरामपुर शारदा सहायक नहर में अक्सर बहते हुए शवों को देखा जाता है। इस तरह अचानक से बहते हुए शव को देखने पर लोगों में सनसनी फ़ैल गई है। वहीं स्थानीय पुलिस ने इस मामले में ढिलाई बरती जिसकी वजह से शव को कब्जे में नहीं लिया जा सका।

Related posts

गिरिडीह जाने के क्रम में जोहार पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष कुशवाहा कुमार विजय महतो का जैना मोड में हुआ स्वागत

News Desk

नवागत एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने संभाला पदभार, जेसीपी डॉ. के. एजिलरसन को दी गई विदाई

Manisha Kumari

ज्ञान एवं कला से मनुष्य को पूर्णता प्राप्त होती है : प्रोफेसर पूनम टंडन

Manisha Kumari

Leave a Comment