News Nation Bharat
झारखंडराज्य

मुख्यमंत्री मेघा छात्रवृत्ति योजना को लेकर राजेंद्र उच्च विद्यालय में परिक्षा आयोजित

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना 2024 का आयोजन बेरमो प्रखंड के उत्तरी पंचायत के जारंगडीह में स्थित राजेंद्र उच्च विद्यालय में केंद्र बनाकर आयोजित किया गया। इस परीक्षा के अंतर्गत कुल 400 छात्राओं का केंद्र नियुक्त किया गया। कुल 52 छात्र/छात्राओं ने परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज की। परीक्षा प्रातः 10:45 से 2:00 तक परीक्षा का आयोजन किया गया । यह परीक्षा ओएमआर शीट पर आयोजित किया गया । दो विषयों की परीक्षा यथा MAT/SAT यथा MAT मेंटेल एबिलिटी टेस्ट, SAT एसकलीसटिक एप्टीट्यूट टेस्ट की परीक्षा ली गई। इस परीक्षा में वैसे छात्र/छात्राएं प्रवेश कर सकते थे जो कक्षा 8 की परीक्षा 2024 में शामिल हुए थे। इस परीक्षा के प्रति जागरूकता हेतु व्हाट्सएप एवं स्थानीय समाचार पत्रों से जानकारी देने की बात राज्य से कही गई थी, परंतु इसके बाद भी छात्र/छात्राएं अनुपस्थित पाए गए। इस केंद्र पर कुल 25 शिक्षक शिक्षिकाओं की नियुक्ति प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा की गई थी। जिन्हें 9 कमरों में शीट प्लान करके आयोजन किया गया था । विद्यालय प्रधान संजय कुमार, सविता कुमारी, निर्मल तुरी, कमल किशोर गुप्ता, जितेंद्र प्रसाद, मनीष कुमार, रिचर्ड तिर्की, जयदीप नागेशिया, वेदानंद, शबनम, धनेश्वर, शिव शंकर सागर, वीरेंद्र, सुनीता कुमारी, मंजू भारती, विजय कुमार, संतोष कुमार, प्रेम कुमार, तारामणि कुमारी, नीलिमा कुमारी, खेमनारायण महतो, चंद्रकांत, अमित कुमार सिंह, विनोद बिहारी विश्वकर्मा, देवरिया देवी सहित वीक्षको ने वीक्षण कार्य किया।

Related posts

करोड़ों की कीमत के करीब 50 बीघे बेसकीमती जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद

PRIYA SINGH

जहरीले जंतु ने व्यक्ति काटा, जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

News Desk

हेमंत सोरेन की आज कोर्ट में होगी पेशी, ED कर सकती है रिमांड की मांग

Manisha Kumari

Leave a Comment