ऊपरघाट : डुमरी विधानसभा क्षेत्र के नावाडीह प्रखंड अंतर्गत उपरघाट के गोनियाटो में आजसू पार्टी के द्वारा हुल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आजसू के युवा राज्य संयोजक सह जिला परिषद प्रतिनिधि टिकैत कुमार महतो शामिल हुए । कार्यक्रम की अध्यक्षता जितेंद्र महतो एंव संचालन युवा आजसू के सलेश कुमार ने किए। इस अवसर पर कुमार महतो ने कहा कि झारखंड के वीर पुत्र थे सिधू- कान्हू, चाँद- भैरव, फूलों -झानो इनकी शहादत बेकार साबित नही होने देंगे।

मौके पर गणपत महतो, दीपू अग्रवाल, दिनेश महतो, राजकुमार तुरी, महेश तुरी, काजल महतो, पंकज महतो, सदाम अंसारी, राजेश रविदास, संजय महतो, अजय नायक, गणेश महतो, नितेश कुमार, रिंकू कुमार, सोनू कुमार, तुलसी महतो, शुभम कुमार, बंटी कुमार आदि लोग शामिल थे।