रायबरेली में तहसील प्रशासन की उदासीनता के चलते पीड़ित की जमीन पर जबरन दबंग विपक्षियों द्वारा शटरिंग लगाकर लिंटर डाला जा रहा है। जिसको लेकर पीड़ित ने तहसील व थाने में शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई पीड़ित ने डीएम से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। आपको बता दे कि आज दिनांक 6 जुलाई 2024 दिन शनिवार को समय करीब 11:30 बजे रायबरेली जनपद के ऊंचाहार थाना क्षेत्र के गुलरिहा मजरे सवैया धनी गांव के रहने वाले पीड़ित मुकेश कुमार ने डीएम ऑफिस पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसके दबंग विपक्षियों में प्रवेश कुमार व अन्य लोगों द्वारा जबरन उसकी जमीन पर शटरिंग लगाकर लिंटर डाला जा रहा है। जिसको लेकर मना किया तो दबंग विपक्षों ने मारपीट की ओर जान से मारने की धमकी दी मामले को लेकर ऊंचाहार तहसील व ऊंचाहार थाने में शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई पीड़ित ने डीएम ऑफिस पहुंचकर शिकायती पत्र दिया है और मुकदमा दर्ज करवरकर विपक्षी पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।