News Nation Bharat
झारखंडराज्य

स्कूल वैन से टकराया मछली लदा वाहन, कई बच्चे घायल

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

गिरिडीह में बच्चों से भरी स्कूल वैन हादसे का शिकार हो गई। गिरिडीह के जमुआ में बच्चों को लेकर जा रही स्कूल वैन की सामने से आ रही एक मालवाहक वाहन से जबरदस्त टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में वैन में सवार दर्जन भर बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायल बच्चों को इलाज के लिए अलग अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जमुआ में संचालित इंपीरियल स्कूल ऑफ लर्निंग की स्कूल वैन संख्या JH 20 B 9871 में 12 बच्चों को लेकर घर छोड़ने जा रही थी। इसी दौरान जमुआ कोडरमा मार्ग पर पेटहंडी तालाब के समीप स्कूल वैन की टक्कर विपरीत दिशा से आ रही मछली लदे वाहन से हो गई। हादसे में दोनों वाहनों के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और स्कूल वैन पलट गई। दुर्घटना में वैन में बैठे बच्चे सड़क पर इधर उधर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही बच्चों के अभिभावक घटनास्थल पर पहुंचे और बच्चों को लेकर इलाज के लिए भागे। बताया जाता है कि इस दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी चार बच्चों को इलाज के लिए धनबाद ले जाया गया है। जबकि अन्य बच्चों का इलाज अभिभावक अलग अलग अस्पतालों में करवा रहे हैं। इधर सूचना मिलते ही जमुआ थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची दोनों वाहनों को जब्त कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

Related posts

गोरखपुर में ओवर रेट पर बेची जा रही देसी शराब, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Manisha Kumari

रायबरेली से पूजा पांडेय का दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्री अरविंदो कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयन

Manisha Kumari

डीएम-एसपी ने सावन मेला और कावड़ यात्रा के लिए गोकनाघाट का किया निरीक्षण

News Desk

Leave a Comment