रिपोर्ट : शशांक सिंह
रायबरेली नगर पालिका अध्यक्ष शत्रुघ्न सोनकर बने शहर के विकास में बाधक, राहुल गांधी के दौरे को लेकर शुरू की राजनीति, नगर पालिका अध्यक्ष का ऑडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल। मामला शहर के गोरा बाजार मोहल्ले का है जहां राहुल गांधी आज देर रात भुएमऊ गेस्ट हाउस पहुंचेंगे। गेस्ट हाउस जाने वाले मार्ग पर लीकेज होने के कारण सड़क खराब हो गई थी। जिसके लिए लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड महिपाल सिंह नगर पालिका को एक पत्र भी लिखा था। पत्र को संज्ञान में लेकर ईओ नगर पालिका स्वर्ण सिंह पूरी रात नगर पालिका टीम के साथ लीकेज ठीक करा रहे थे, लेकिन नगर पालिका अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर ने काम बंद कराने के लिए दबाव बना रहे थे। जिसका ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया, जबकि ईओ का कहना है कि लाइन में लीकेज होने के कारण गेस्ट हाउस जाने वाली सड़क में 10 फीट गहरा गड्ढा है अगर जो जल्द ठीक न कराया गया तो कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।