News Nation Bharat
झारखंडराज्य

करगली बाजार मे महिलाओं ने की विपतारिणी पूजा

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

फुसरो नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत करगली बाजार स्थित एलेवन स्टार क्लब मे महिलाओं ने मां विपतारिणी दुर्गा देवी की पूजन कर अपने विपत्तियों से उबारने के लिए कामना की। इस दरमियान महिलाओं ने उपवास व्रत रखते हुए माता की उपासना की। इस बीच माताओं में काफी उल्लास देखने को मिला। माताएं बड़े ही श्रद्धा और विश्वास के साथ विपतारिणी माता पर आस्था रखते हुए यह त्योहार मनाकर माता से अपने सभी विपत्तियों का शमूल नष्ट कर सुखी जीवन प्रदान करने की कामना करती है। मां विपतारिणी देवी जी का पूजन कर रहे पुजारी कुमुद भट्टाचार्य एवं आनंदी चटर्जी पंडित ने कहा कि कई दशको से प्रतिवर्ष यहा मां विपतारिणी देवी की पूजा अर्चना की जा रही है।

यहां की माताओं का मां विपतारिणी देवी पर अटूट विश्वास है। वहीं समाजसेवी इंद्रजीत मुखर्जी ने कहा कि यह पर्व प्रतिवर्ष रथ द्वितीय के बाद पड़ने वाले पहले मंगलवार को की जाती है। कहा यह पर्व बड़ा ही महत्वपूर्ण पर्व है जिसे श्रद्धा और विश्वास के साथ करने से उसे जीवन में कभी विपत्तियों का सामना नहीं करना पड़ता है। इसीलिए सभी स्त्री पुरुष को यह पर्व करना चाहिए। इस अवसर पर प्रदीप घोष, शान्ति घोष, तूफान, नंदलाल बकसी, असीम चटर्जी, नेपाल भट्टाचार्य, कल्पना राय, अनूप मित्रा, गोपी घोष आदि मुख्य रूप से उपस्थित हुए।

Related posts

चतुर्थ दिवस साध्वी शिवांगी गोश्वामी जी के मुखरबिंदु से  भगवान भोलेनाथ एवं सती मैया की कहानी सुनाई जायँगी

Manisha Kumari

भाजपा नेता प्रकाश कुमार सिंह ने एक और बच्ची की पढ़ाई की ली ज़िम्मेवारी

Manisha Kumari

विभिन्न क्षेत्रों में विफलता को लेकर प्रांत स्तरीय छात्र गर्जना कार्यक्रम का आयोजन

News Desk

Leave a Comment