News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

बंदीपुर गांव में बेखौफ दबंगों ने घर के बाहर चारपाई पर सो रहे दंपति समेत मासूम बच्चे को जिंदा जलाया

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : वंश बहादुर सिंह

रायबरेली में बेखौफ दबंगों ने घर के बाहर चारपाई पर सो रहे दंपति समेत मासूम बच्चे को जिंदा जला दिया गया है। जिससे तीनों गंभीर रूप से झुलस गए हैं, जिनको इलाज के लिए ग्रामीणों की मदद से रायबरेली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना आज दिनांक 10 जुलाई 2024 दिन बुधवार को समय करीब 7 से 8 बजे के बीच की है यहां रायबरेली जनपद के मिल एरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत बांदीपुर गांव में रंजिश के चलते दबंगों ने घर के बाहर चारपाई पर सो रहे दंपति समेत मासूम बच्चे को जिंदा जला दिया। जिसमें तीनों गंभीर रूप से झुलस गए आनंन फानन ग्रामीणों द्वारा परिजनों के साथ इलाज के लिए झुलसे हुए तीनों को जिला अस्पताल में लाया गया है। यहां भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। जिला अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉक्टर एसके सिंह ने बताया कि पति पत्नी 80% से अधिक झुलस गए हैं। वही उनका 10 साल का बेटा भी काफी झुलसा है। दरअसल यहां मिल एरिया थाना क्षेत्र के बांदीपुर गांव के रहने वाले राम अवध अपनी पत्नी प्रीति व 10 साल के बच्चे दीपांशु के साथ घर के बाहर चारपाई पर सो रहे थे, तभी उनको बेखौफ दबंगों द्वारा जिंदा जला दिया गया। जिससे तीनों झुलस गए तीनों घायलों को इलाज के लिए इलाज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। झुलसे राम अवध की मां रामकली ने बताया कि खेत में पानी लगाने को लेकर गांव के ही शालिक राम से चार-पांच दिन पहले एक मामले को लेकर झगड़ा हुआ था और उसने देख लेने की धमकी दी थी। हालांकि सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए झूलसे हुए दंपति का बयान दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएगा उसे आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

उप विकास आयुक्त बोकारो के द्वारा तम्बाकू मुक्त युवा अभियान का शुभारम्भ किया गया

News Desk

अरविन्दो सोसायटी बेरमो सेंटर का मनाया गया 52वां स्थापना दिवस

News Desk

नाबालिग लड़की को लातेहार से चेन्नई ले जा रहे दो तस्कर रांची स्टेशन से गिरफ्तार

News Desk

Leave a Comment