News Nation Bharat
झारखंडराज्य

सीएमसी के पदाघिकारियो ढोरी महाप्रबंधक को किया स्वागत

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

कोलियरी मजदूर काग्रेस (सीएमसी) ढोरी क्षेत्र के पदाघिकारियो ने ढोरी महाप्रबंधक रंजय सिंहा को बुके भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान यूनियन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अनिल सिंह व एरिया अध्यक्ष चंदन तिवारथा ने कहा कि ढोरी प्रबंधन मजदूरों की सुविधा में लगातार कटौती कर रहा है। कहा कि उत्पादन का ग्राफ बढ़ रहा है, तो सुविधाओं में कटौती की जा रही है। खदानो मे हाल रोड की स्थिति ठीक नही है। एरिया सचिव प्रकाश कुमार और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अख्तर अंसारी ने कहा कि ढोरी क्षेत्र में पेयजल पर प्रत्येक वर्ष करोड़ रुपए खर्च होते हैं, परंतु समस्या अब भी बरकरार है। अधिकतर कोयला मजदूर, पेयजल, बिजली, जर्जर आवास, गंदगी आदि की समस्या से त्रस्त है। कहा कि मजदूरों के बदौलत ही ढोरी एरिया उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त कर मुनाफा अर्जित करता है। इसके बावजूद मजदूरों को वाजिब सुविधाओं से वंचित रखा जाता है। बैठक में क्षेत्र के जीएम रंजय सिंहा ने कहा कि मैंन पावर घट रहा है। बजट के अनुसार संडे ड्यूटी में कटौती जरूरी है। उन्होंने कहा कि मजदूर कंपनी के अंग है। उनकी सुविधा का ख्याल रखना प्रबंधन का दायित्व है। उन्होने यूनियन प्रतिनिधियो से कोयला उत्पादन मे सहयोग करने की अपील किया। मौके पर संयुक्त सचिव बिरेन्द्र वर्मा, रवि वर्मा आदि कई लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Related posts

कथारा : सेंट मदर टेरेसा की 114वीं जयंती धुमधाम से मनाई गई

News Desk

संत अन्थोनी स्कूल जारंगडीह मे क्रिसमस गेंदरिंग का आयोजन

Manisha Kumari

जनगण शक्ति मंच के संस्थापक और शिक्षविद डॉ निखिल चंद्र दास ने शिक्षा-रोजगार, आम बजट और दिल्ली चुनाव परिणाम पर रखी अपनी राय

Manisha Kumari

Leave a Comment