सीसीएल एएडीओसीएम के साइडिंग मे कार्यरत कर्मी सह ढ़ोरी स्टाफ क्वार्टर निवासी 54 वर्षीय श्यामलाल बीपी का निधन केन्द्रीय आस्पताल ढ़ोरी मे हो गई। डॉक्टर राहुल कुमार ने बताया कि श्यामलाल बीपी किडनी रोग से ग्रसित थे। बेरमो पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल है। इस मौके पर उसके पुत्र दामोदर प्रसाद उपस्थित थे। सूचना पाकर तूफान बाउरी, वंशी रजवार और मोहम्मद इदरिश आदि ने परिजनो को ढांढस बढ़ाया और आत्मा के शान्ति के ईश्वर से प्रार्थना की।