साफ सफाई व रख रखाव के अभाव में जारंगडीह बाजार के दुकानदार परेशान
गंदगी के कारण उठने वाले बदबू के कारण दुकान पर नही आते ग्रहक
जारंगडीह उतरी पंचायत के मुख्य बाजार के बीचो बीच 2021 मे लगभग 2 लाख 49 हजार 900 सौ की मोटी लागत से जारंगडीह सब्जी बाजार, दुकानदारों और राहगीरों को शौचालय की सुविधा पहुचे के उद्देश्य से काफी सुन्दर और व्यवस्थित शौचालय का निर्माण उस समय के वर्तमान मुखिया मो इम्तियाज अंसारी की देख रेख मे हुई मगर आज यह शौचालय लोगो और खासकर आसपास के दुकानदारों के लिए दर्दे सर बन कर रह गया है। दुकानदारों का कहना है कि साफ सफाई के अभाव में यह शौचालय पुरी तरह गंदगी से भर गया है।

यहां से उठने वाले दुर्गंध के कारण उनके दुकान पर ग्रहक आने से परहेज करते हैं। ऐसे भी इस शौचालय की दशा इतनी बद से बदतर हो चुकी है कि कुछ तो टुट फुट गये हैं जो बहरी हिस्से में मगर तीन अन्य लेटिंग रुम इतना गंदा और बदबूदार है कि लोग वहां जाने की सोच भी नहीं सकता। इस योजना को जारंगडीह बाजार टांड योजना के नाम पर बनाया गया था। हालांकि की शौचालय के छत पर आज भी पानी का सेंटेक्स स्थापित जिसमे प्रयाप्त मात्रा में पानी भी भरा रहता है मगर शौचालय की दशा और बदबू के कारण आज यह शौचालय लोगो को परेशान कर रहा है। मगर दुर्भाग्य देखिए कि आज इसे देखने वाला कोई नहीं ना तो इस पंचायत की मुखिया को इससे कोई मतलब है और ना ही सीसीएल प्रबंधन इस ओर कोई ध्यान दे रहा है।

अब सवाल उठता है यह जवाबदेही किसकी कि लाखो की लागत से बनी शौचालय का रख रखाव व साफ सफाई कैसे हो। वही दुसरी तरफ जारंगडीह मुख्य बाजार के बीचो बीच स्थित उक्त शौचालय को ओर कोई रुख नही करता और इससे निकलने बदबू से अगल बगल के दुकानदार का धंधा प्रभावित हो रहा है। लोग उन दुकानों की ओर जाने से बच रहे हैं जिससे दुकानदारों का धंधा चौपट हो रहा है। दुकानदारों ने मांग किया है कि जल्द से जल्द इस शौचालय की साफ-सफाई हो अन्यथा इसे पुरी तरह से बंद कर दिया जाये ताकि लोग चैन की और स्वच्छ सांस ले सके।