News Nation Bharat
झारखंडराज्य

सीए फाइनल में श्रेयल और सीए इंटरमीडिएट में दिव्यांशा जैन रांची परीक्षा केंद्र से अव्वल

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रांची : इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने आज मई, 2024 में आयोजित चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाइनल और इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम घोषित किए।

घोषित परीक्षाफल के अनुसार सीए फाइनल परीक्षा में अक्षय शिवम् मिश्रा, नई दिल्ली ने कूल 600 अंको में से 500 अंक, वर्षा अरोरा, नई दिल्ली ने 480 अंक और किरण राजेंद्र सिंह मनराल, मुंबई और घिल्मन सालीम अंसारी ने 477 अंक प्राप्त कर अखिल भारतीय स्तर पर क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया है। अखिल भारतीय स्तर पर सीए फाइनल में कुल परीक्षार्थियों में से दोनों ग्रुप में 19.88 प्रतिशत, ग्रुप – 1 में 27.35 प्रतिशत और ग्रुप – 2 में 36.35 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।

सीए इंटरमीडिएट की घोषित परिणाम के अनुसार कुशाग्र रॉय, भिवाड़ी ने कुल 600 अंको में से 538 अंक, युग सचिन करिया, अकोला और यज्ञ ललित चांडक, भायंदर ने 526 अंक और मानित सिंह भाटिया, नई दिल्ली और हिरेश काशीररामका, मुंबई ने 519 अंक प्राप्त कर अखिल भारतीय स्तर पर क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया है। अखिल भारतीय स्तर पर सीए इंटरमीडिएट में कुल परीक्षार्थियों में से दोनों ग्रुप में 18.42 प्रतिशत, ग्रुप – 1 में 27.15 प्रतिशत और ग्रुप – 2 में 18.28 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।

रांची परीक्षा केंद्र से फाइनल परीक्षा में 432 अंक प्राप्त कर श्रेयल ने प्रथम, 392 अंक प्राप्त कर उज्जवल कुमार ने दूसरा और 384 अंक प्राप्त कर दीवलीन कौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। रांची परीक्षाकेंद्र से फाइनल के दोनों ग्रुप में शामिल कुल 161 परीक्षार्थियों में से 28 परीक्षार्थी दोनों ग्रुप में 13 परीक्षार्थी प्रथम ग्रुप में और 28 परीक्षार्थी दूसरे ग्रुप में सफलता प्राप्त किये हैं। फाइनल की प्रथम ग्रुप में शामिल कुल 149 में से 45 और दूसरे ग्रुप में कुल 79 में से 33 परीक्षार्थियों ने सफलता प्राप्त किया है।

रांची परीक्षा केंद्र से इंटरमीडिएट परीक्षा में 439 अंक प्राप्त कर दिव्यांशा जैन ने प्रथम, 394 अंक प्राप्त कर संतोष कुमार ने दूसरा और 363 अंको के साथ आर्यन कुमार सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। रांची परीक्षा केंद्र से इंटरमीडिएट परीक्षा के दोनों ग्रुप में शामिल कुल 195 परीक्षार्थियों में से 29 परीक्षार्थी दोनों ग्रुप में और 37 परीक्षार्थी प्रथम ग्रुप में सफलता प्राप्त किये हैं। इंटरमीडिएट परीक्षा की प्रथम ग्रुप में शामिल कुल 290 में से 48 और दूसरे ग्रुप में कुल 54 में से 5 परीक्षार्थियों ने सफलता प्राप्त किया है।

इंस्टिट्यूट की रांची शाखा के द्वारा उत्तीर्ण विधार्थियों को आज शाखा भवन में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रांची शाखा के चेयरपर्सन सीए श्रद्धा बगला, सचिव सीए हरेन्दर भारती सीए स्टूडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सीए पंकज मक्कड़ उपस्थित होकर उन्हें सम्मानित कर उनकी इस महत्वपूर्ण सफलता के लिए हार्दिक बधाई दिया।

Related posts

अंग्रेजी विभाग में अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन आज, देश -विदेश से विद्वान होंगे शामिल

News Desk

Karnataka Blast in Restaurant : बेंगलुरु के कैफे हाउस में विस्फोट, कई घायल, मचा हड़कंप

Manisha Kumari

जिले में 17 व 18 को पुलिस भर्ती की होने वाली परीक्षा को एडीएम प्रशासन ने केंद्रों का किया निरीक्षण

Manisha Kumari

Leave a Comment