News Nation Bharat
झारखंडराज्य

बेरमो थाना में मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बेरमो थाना परिसर में मोहर्रम को देखते हुए गुरुवार को शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में बेरमो बीडीओ मनोज कुमार, फुसरो नप ईओ गोपेश कुंभकार, बेरमो थाना प्रभारी अशोक कुमार उपस्थित थे। बेरमो बीडीओ अशोक कुमार ने कहा कि मोहर्रम को शांतिपूर्ण और भाईचारे के माहौल में मनाने की अपील की। इस दौरान थाना प्रभारी अशोक कुमार ने कहा कि थाना क्षेत्र के सभी संवेदनशील जगहों पर मोहर्रम को लेकर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात की जाएगी। पूरे क्षेत्र में पुलिस गश्ती भी जारी रहेगी। असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जायेगी। ऐसे में कही भी कोई अफवाह फैले तो इसकी तुरंत सूचना प्रशासन को दे। कहा सभी लोग मिल जुलकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में मोहर्रम का त्यौहार मनाएं। मौके पर महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, छेदी नोनिया, वैभव चौरसिया, मोहम्मद कलाम, परवेज अख्तर, अशोक अग्रवाल, रमेश स्वर्णकार, मोहम्मद जावेद, दीपक महतो, जितेंद्र सिंह, विवेश सिंह, महबूब आलम, जवाहर लाल यादव, राधा देवी, भरत वर्मा, गुलचंद मिश्रा, मोहम्मद जसीम रजा, रंजीत महतो, डॉक्टर इमरान, शरण सिंह राणा, शंकर राम, मोहमद सउद, मुदसर, रईस आलम आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Related posts

एडीजी जोन लखनऊ एसपी व ASP सीओ तथा थाना अध्यक्षों के साथ की बैठक

News Desk

बेरमो : डीएवी ढोरी में राजभाषा पखवाड़ा का आयोजन

News Desk

पत्रकार अनुज तिवारी ने रक्तदान कर जरूरतमंद की बचाई जान

Manisha Kumari

Leave a Comment