News Nation Bharat
झारखंडराज्य

ऑल इंडिया मजलिस ए -इतेहादुल मुस्लिमीन पार्टी का बैठक सम्पन्न

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

ऑल इंडिया मजलिस एतेहादुल मुस्लिमीन पार्टी का बैठक फुसरो स्थित राजेंद्र स्मुर्ति भवन मे शुक्रवार को हुई। अघ्यक्षता मोहम्मद हसमत अली व संचालन इबरार अंसारी ने किया। नवनियुक्त पार्टी के जिलाध्यक्ष बेलाल हाशमी ने कहा कि हमारा समाज के लोगों को सिर्फ चुनाव में वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया गया है। कहा कि झारखंड में 14 प्रतिशत से लेकर 15% की आबादी है। समाज को आगे बढ़ने के लिए शिक्षा का ज्योत जलाना होगा एवं बाल विवाह प्रथा को बंद करना होगा, तभी हमारा समाज आगे बढ़ेगा। कहा कि आज देश की आजादी के 75 साल हो गए हैं, लेकिन समाज का अपेक्षित विकास नही हुआ है। कहा कि हमारी पार्टी झारखंड मे 81 विधानसभा मे चुनाव लड़ने का संकल्प लिया है। मौके पर बेरमो विधान सभा अध्यक्ष अहमद हुसैन, मो.सफायत, वसीम अकरम, वहाज अंसारी, खुर्शीद आलम, गुड्डू बाबू, समशाद अंसारी, गुड्डू बाबू के अलावे दर्जनो लोग मौजूद थे।

Related posts

डीवीसी, बीटीपीएस के कर्मचारी रॉबर्ट टाईटस हुए सेवानिवृत्त

Manisha Kumari

‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ से समय और धन की बचत होगी, देश का विकास होगा : धर्मपाल सिंह

PRIYA SINGH

नियोजन की मांग को लेकर ओएनजीसी जी सी एस खुदगडडा प्लांट के रैयतो का अंशन का चौथा दिन रहा जारी

Manisha Kumari

Leave a Comment